हरिद्वार -उप नगरी ज्वालापुर जीजीआईसी एवं इंटर कॉलेज धीरवाली में श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइट के सौजन्य से 550 बच्चों की आंखों को चेक किया गया। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने दो राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 10 एवं इंटर कॉलेज धीरवाली में विप्रो के सौजन्य से आठवां निशुल्क आई कैंप लगाया गया जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 10 के 350 बच्चे एवं राजकीय इंटर कॉलेज धीरवाली के 200 बच्चों ने अपनी अपनी आंखों को चेक कराया इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 10 में ऐसे बच्चे बहुत पाए गए जिनकी आंखें बहुत कमजोर एवं खराब पाई गई हैं ऐसे बच्चों को पढ़ने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था इस कैंप के माध्यम से वह बच्चे अपनी आंखों को चेक करा सके इन बच्चों को यह पता ही नहीं था कि उनकी आंखें खराब है जिसकी वजह से उनके सिर में दर्द होता था और वह क्लास मैं पढ़ाई के दौरान पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे इस अवसर पर एम्स के डॉक्टर भीम सेमवाल बताया प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बहुत गरीब परिवार से होते हैं जिनके माता-पिता अपने बच्चों की आंखों का चेकअप नहीं करा पाते ऐसे स्वास्थ्य कैंप प्रत्येक राजकीय विद्यालय में लगने चाहिए जिससे बच्चों की बीमारियों का पता लग सके और बच्चे अपनी पढ़ाई को ठीक प्रकार से कर सकें इस अवसर पर डॉक्टर अजय डॉक्टर राम जी ने सभी बच्चों की आंखों को चेक किया और बच्चों को आंखों को सही रखने के तरीके भी बताएं ट्रस्ट के डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी ने बताया कि आज हमारे ट्रस्ट द्वारा दो स्कूलों में साडे 500 की आंखों को चेक कराया गया है। हमारे ट्रस्ट की टीम पूरी मेहनत से इन कैंप को क्रियान्वित करने में लगी है। पंडित रामेश्वर गॉड गॉड, प्रशांत शर्मा, सुशील चौधरी, अनुज कुमार, नीतू वर्मा, राधिका, संध्या, चैतन्य वशिष्ठ, प्रदीप लगातार चल रहे निशुल्क आई कैंपों को सफल करने में लगी हुई है निशुल्क कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे विप्रो के राहुल वाष्णेय, आशीष कुमार, सलमान खुर्शीद ने निरीक्षण के दौरान निशुल्क आई कैंप की सराहना की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *