हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत बृहस्पतिवार  को, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के बुधवार से प्रारम्भ हुई मत गणना कार्य को, शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के क्रम में विकासखण्ड बहादराबाद के, मतगणना केन्द्र, राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज परिसर रोहालकी किशनपुर पहंुचे।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विकासखण्ड बहादराबाद के राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज परिसर रोहालकी किशनपुर में चल रही मतगणना की प्रगति के सम्बन्ध मंें अधिकारियों से जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि मतगणना कार्मिेक दु्रत गति से मतगणना के कार्य में लगे हुये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने मतगणना कार्मिकों की प्रशंसा की। 

श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में चल रही मतगणना की प्रक्रिया तथा सुरक्षा-व्यवस्था का मुआयना करने के पश्चात रूड़की के कन्हैया लाल डी0ए0वी0 माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने चल रही मतगणना की प्रक्रिया का जायजा लिया तथा अधिकारियों से मत गणना के बाद से जुड़ी हुई अन्य प्रक्रियाओं-विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आदि में भी तेजी लाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करने के साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी निरन्तर विकास खण्ड मुख्यालयों से जुड़े हुये थे तथा समय-समय पर विकास खण्ड मुख्यालयों में चल रही मतगणना की प्रगति व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों से फीड बैक भी प्राप्त कर रहे थे। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *