10 /04 /2024

हरिद्वार

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बहादराबाद स्थित गुरुकुल इंजीनियरिंग कैंपस के छात्रों , कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी सामान्य निर्वाचन- 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। एप्लाइड साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ0 सुनील पंवार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो को सहयोग करने का आह्वाहन किया। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 तनुज गर्ग ने कहा कि चुनाव का पर्व लोकतंत्र का पर्व है , जिसमे हम सभी को बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। यांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉ0 संजीव लम्भा ने छात्रों से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आसपास के गांवो में जाकर लोगो को जागरूक करने का आह्वाहन किया। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग छात्रों की एक टीम बनाई जा रही है जो गाँव गाँव जाकर लोगो को जागरूक करेगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई – 4 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मयंक पोखरियाल ने छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम के बाद मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात की जिसमे इंजीनियरिंग के सैकड़ो छात्रों ने प्रतिभाग किया। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 तनुज गर्ग एवं डॉ0 संजीव लम्भा ने किया। कार्यक्रम में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के सुमित बंसल, अश्वनी कुमार , यांत्रिकी विभाग के डॉ0 सुनील कुमार , डॉ0 जसबीर सिंह , डॉ0 कपिलदेव शर्मा , विकास देशवाल , अनिरुद्ध यादव, देशराज , कमल सिंह , कविंदर सिंह , इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के डॉ0 आशीष नैनवाल , प्रतीक अग्रवाल , अमरीश कुमार , इलेक्ट्रिकल विभाग के योगेश कुमार , डॉ0 आशीष धामन्दा , एन0 एस0 एस0 इकाई 5 के कार्यकम अधिकारी गौरव कुमार, लोकेश भरद्वाज समेत सैड़कों छात्र एवं एन एस एस स्वयंसेवक संजीव , अयान , शिवम् राज , ओमैर , राहुल प्रसाद, सुनील , यशवंत , मयंक वर्मा, बिकास , विवेक , सिद्धार्थ, अंकित , प्रांजल ,मनीष शाह , नीलेश , उत्कर्ष गुप्ता , विश्वास , शौर्य धीमान ने शपथ एवं हस्ताक्षार अभियान में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *