हरिद्वार। चुनाव प्रेक्षक- श्री के0आर0 मीणा, श्री अरविन्द पाल सिंह सन्धु, श्री एच.पी.एस. सरन, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डामाइजेशन किया गया। इसमें बूथवार ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैेट का आवंटन किया गया।
ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डामाइजेशन करने के पश्चात चुनाव प्रेक्षकों, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा राजनीतिक दलों की उपस्थिति में विधान सभा क्षेत्रवार आवंटित ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सूची का प्रिण्ट आउट निकाला गया तथा उनका अवलोकन किया गया। जिसे माननीय प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सम्बंधित विधान सभा क्षेत्र के आर.ओ. द्वारा अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल(वित्त एवं राजस्व), संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अंशुल सिंह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, नगर आयुक्त श्री दयानन्द सरस्वती, उप जिलाधिकारी लक्सर श्री वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया, उप जिलाधिकारी श्री गोपाल राम विनवाल, मुख्य कृषि अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, एडीआईओ(एनआइसी) श्री यशपाल, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में से कांग्रेस पार्टी से श्री कमलेश चन्द्र, श्री रमन मेहता, श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री शुभम अग्रवाल, भाजपा से श्री गौरव कपिल, श्री अमित कुमार सैनी, श्री जोनी कुमार, जिला मंत्री सीपीआई श्री विजय पाल सिंह, आम आदमी पार्टी से श्री हिमांशु, श्री पीयूष, बसपा से श्री अजय कुमार, श्री सुनील कुमार, भारतीय एकता पार्टी से श्री मो0 आजाद नकी, आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) से श्री अंकुश कुमार, यूकेडी से श्री वीर बहादुर राणा, निर्दलीय/प्रतिनिधि-श्री अरूण त्यागी, श्री गजेन्द्र दत्त, श्री संजय उपाध्याय, श्री पंकज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *