दिनांक 04.12.2024 को कोतवाली रानीपुर पर सुमन नगर रानीपुर हरिद्वार निवासी दुश्यंत सुखीजा द्वारा शिकायत देकर बताया गया कि औ0क्षे0 रानीपुर हरिद्वार स्थित “द हाक” न्यूज पेपर कार्यालय के बाहर से उसकी मोटर साइकिल हीरो होण्डा करिश्मा को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 500/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*वारदात 02-*
दिनांक 04.12.2024 को कोतवाली रानीपुर के शिवलोक कालौनी में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चेन छिन ली और दोनों मौके से फरार हो गये। प्रकरण में बुजुर्ग महिला के बेटे श्री बलदेव सिंह रावत की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में मु0अ0स0 504/2024 धारा 304(2) बीएनएस कायम किया गया।
*वारदातों पर गंभीर एसएसपी ने जल्द खुलासे के दिए थे निर्देश-*
बुजुर्ग महिला से चेन झटकने के मामले की जानकारी होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए प्रभारी रानीपुर पुलिस को C.I.U. हरिद्वार से संयोजन स्थापित कर जल्द से जल्द मामले का अनावरण करने के निर्देश दिए गए। एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा को पूरे प्रकरण में टीमों का पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
*चोरी बाइक का चेन लूट में हुआ था इस्तेमाल-*
C.I.U. हरिद्वार से तकनीकी सहयोग लेते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जब दोनों मामलों की तह में जाने की कोशिश की तो सामने आया कि बुजुर्ग महिला से चेन झटकने संबंधी प्रकरण में उसी मोटर साइकिल का इस्तेमाल किया गया है जिसे संदिग्ध युवकों ने औ0क्षे0 रानीपुर से चुराया था। दोनों घटनाओं में अज्ञात आरोपित का पहनावा मिलान करना ये संकेत दे रहा था कि संदिग्ध ने पहले दोपहिया चुराया और फिर उसी दोपहिये का इस्तेमाल कर चेन लूट की घटना को अंजाम दिया।
*फर्जी आधार कार्ड देकर की ठहराव की व्यवस्था-*
इलैक्ट्रॉनिक डाटा और अन्य साक्ष्यों का पीछा करते हुए पुलिस टीम जब बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत एक होटल/ होम स्टे पर पहुंची तो उक्त दोनों संदिग्ध के वहां पर बतौर पेइंग गैस्ट रुके होने और काउंटर पर कुछ एडवांस जमा किए जाने की पुष्टी हुई। रजिस्टर इंट्री के लिए जमा किए गए आधार कार्ड का सत्यापन करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त दोनों आधार कार्ड फर्जी हैं।
*डंप डाटा विश्लेषण से खुली कामयाबी की राह-*
C.I.U. हरिद्वार द्वारा उपलब्ध कराए गए तकनीकी सहयोग का गहराई से विश्लेषण करने पर पुलिस टीम को महत्वपूर्ण लीड़ मिली। उक्त आधार पर मुखबिर तंत्र एवं सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों का जाल बिछाकर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान पहले दिनांक 09.12.2024 को घटना को अंजाम देने के आरोप में अक्षय नामक संदिग्ध को ट्रासपोर्ट नगर गैस प्लॉंट क्षेत्र के पास से दबोचकर उसकी निशांदेही पर चुराई गई/लूट में प्रयुक्त मु0अ0सं0 500/2024 से सम्बन्धित हीरो होण्डा करिज्मा बरामद की गई।
तत्पश्चात अक्षय से पूछताछ में सामने आए तथ्यों एवं अन्य जानकारी के आधार पर दूसरे आरोपी रोहन को रेगुलेटर पुल सुमन नगर बहादराबाद जाने वाले रास्ते से पकड़ने में कामयाबी हासिल कर वृद्ध महिला से लूटी गई चेन को बरामद किया गया।
*यहां से बुना गया था वारदातों का तानाबाना-*
दोनों युवक दिल्ली मे अमेजन कंपनी मे काम के दौरान संपर्क में आकर दोस्त बने थे। कुछ समय बाद पुनः संपर्क होने पर अक्षय ने दिनांक 03.12.24 को रोहन को कम्पनी मे नौकरी करने के बहाने महाराष्ट्रा से हरिद्वार बुलाया। दोनों दोस्त जब मिले तो अय्याशी और कोर्ट कचहरी के लिए खर्च का जुगाड़ करने के लिए दोनों ने प्लान तैयार किया व मो0सा0 करिज्मा चोरी कर बुजुर्ग महिला की चैन छीन ली। वारदात के बाद अक्षय अण्डरग्राउंड हो गया और रोहन चोरी की चेन खरीदने के लिए सही खरीददार की तलाश में जुट गया।
*अक्षय पर हैं 14 मुकदमें दर्ज-*
पुलिस की पकड़ में आए अक्षय पर दिल्ली के थाना सागरपुर में वर्ष 2017 से लगातार वाहन चोरी व मोबाईल स्नेचिंग के करीब 14 मुकदमें दर्ज हैं जो मा0 न्याया0 दिल्ली मे विचाराधीन चल रहे है। बचपन में ही आरोपी अक्षय की मां का देहांत हो गया था। 10 साल पहले पिता की मृत्यु होने के बाद वह अपनी बड़ी बहन के पास रह रहा था। 12 वीं. तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी स्मैक आदि नशे की आदत लगने, अच्छे रहन सहन की चाह के चलते अक्षय छोटी उम्र से ही अपराध में संलिप्त हो गया और वाहन चोरी, चैन स्नैचिंह, मोबाइल झपट्टामारी जैसे अपराध करने लगा। आरोपी दोपहिया वाहन चुराने के लिए “मास्टर की” का उपयोग करते थे।
*जनता कर रही प्रशंसा-*
घटना के शानदार खुलासे पर वादी द्वारा कोतवाली रानीपुर जाकर पुलिस स्टाफ की प्रशंसा की गई एवं स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की मेहनत को सराहा गया।
*विवरण आरोपित-*
1-अक्षय पुत्र विष्णुदत्त शर्मा निवासी मौहल्ला व थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
2-रोहन पुत्र डानेश्वर टी.के निवासी वार्ड न0-01 सेलू रोड थाना सेलू जिला वरदा महाराष्ट उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी-*
मो0सा0 हीरो होण्डा करिशमा (अक्षय से)
पीली धातु की चेन (रोहन से)
*आपराधिक इतिहास अक्षय-*
1- मु0अ0सं0 445/17 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
2- मु0अ0सं0 337/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
3- मु0अ0सं0 13366/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
4- मु0अ0सं0 265/18 धारा 356, 379, 411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
5- मु0अ0सं0 177/18 धारा 379, 411, 34 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
6- मु0अ0सं0 370/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
7- मु0अ0सं0 308/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
8- मु0अ0सं0 23218/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
9- मु0अ0सं0 443/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
10- मु0अ0सं0 16846/19 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
11- मु0अ0सं0 14084/19 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
12- मु0अ0सं0 9147/19 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
13- मु0अ0सं0 346/19 धारा 25/54/59 शस्त्र अधि0 चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
14- मु0अ0सं0 350/23 धारा 25/54/59 शस्त्र अधि0 चालानी थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट
15-मु0अ0सं0 500/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 कोत0 रानीपुर
16-मु0अ0स0 504/2024 धारा 304(2) बीएनएस कोत0 रानीपुर हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2-व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
3-उ0नि0 विकास रावत (प्रभारी चौकी गैसप्लांट)
4-उ0नि0 देवेन्द्र पाल सिंह
5-हे0का0 गोपीचन्द
6-का0 प्रेम सिंह
7-का0 विवेक गुसाई
8-का0 दीप गौड
*C.I.U. हरिद्वार टीम-*
1-निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली (प्रभारी)
2-उ0नि0 पवन डिमरी
3-हे0का0 विवेक
4-का0 नरेन्द्र
5-का0 वसीम