मंगलौर हरिद्वार
कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 4.12.2024 को मंगलौर निवासी द्वारा स्वयं की पुत्री का घर से स्कूल के लिए जाना व घर वापस न आना के संबंध में बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया।
गुमशुदा की तलाश हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा गुमशुदा का कॉल डिटेल अन्य की जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ की ग्राम दहियाकी निवासी एक युवक के साथ उक्त गमशुदा बात करती थी ग्राम दहियाकी के निम्न व्यक्ति से जब पूछता की गई तो जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक के साथ रवि जो कि शादीशुदा था पिछले वर्ष से प्रेम प्रसंग था रवि शादीशुदा है जिसकी जानकारी पूर्व में गुमशुदा को नहीं थी।
दिनांक 27.11.2024 को जब गुमशुदा द्वारा रवि के साथ शादी करने की बात कही तो आरोपी रवि द्वारा बताया गया कि मैं पूर्व से ही शादी शुदा हूं इस पर गुमशुदा द्वारा नहर में छलांग लगा दी और अपनी जान दे दी।
आरोपी को दिनांक 7.12.2024 को पकडते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1- रवि कुमार पुत्र समय सिह निवासी ग्राम दहियाकी कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 प्रीति तोमर
2-अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी
3- कांनि0 रविन्द्र खत्री
4- कांनि0राजेश देवरानी