हरिद्वार

 

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मादक पदार्थ तस्करी पर लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। जनपद मुखिया का रुख धरातल पर भी दिख रहा है जहां सक्रिय की गई टीमें अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ निरंत कड़ी कार्यवाही कर रही हैं।

ताजा मामला सिटी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र का है जहां कोतवाली पुलिस ने दिनांक 19.12.2024 को देर रात आनन्द वन समाधि के पास चैकिंग के दौरान लाजवाब टी-स्टाल के सामने संदिग्ध हुंडई सेंट्रो को रोककर उक्त कार से 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

दिल्ली के नंबर प्लेट लगी उक्त कार को हरियाणा निवासी युवक चला रहा था। बरामद शराब के परिवहन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चला रहे दीपक नामक शख्स को हिरासत पुलिस लेकर उसके विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मु0अ0स0- 983/24 दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*दर्ज मुकदमा-* मु0अ0स0- 983/24
*धारा-* 60/72 आबकारी अधिनियम

*शराब तस्कर का विवरण-*
दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी गली न0-01 ग्राम लहराडा कालूपर चुंगी थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र-26 वर्ष

*बरामदगी-*
1- अंग्रेजी शराब रायल स्टैग व्हीस्की- 05 पेट्टी (कुल 238 पव्वे)
2- हुंडई सेंट्रो कार- 01

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 आशीष नेगी
2- कानि0 विनोद रावत
3- कानि0 सचिन
4- कानि0 बृजमोहन
5- कानि0 सुनील असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *