कलियर हरिद्वार
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों पर जनपद पुलिस लगातार संवेदनशील एवं सुनसान स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चला रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में की जा रही संदिग्धों की चैकिंग की कार्यवाही के लगातार सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं।
थाना कलियर पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/12/24 की रात मेहवड़ पुल के पास बीच की नहर पटरी पर एक संदिग्ध युवक बिना नंबर मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया। वाहन के दस्तावेज मांगने पर चालक की घबराहट भांप पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो सामने आया कि संदिग्ध देहरादून में POP का काम करता है। इस दौरान मौका पाकर संदिग्ध ने देहरादून क्षेत्र से 3 मो0सा0 चोरी की थी जिनमें से 02 मो0सा0 आरोपी ने पास ही सिंचाई विभाग की जमीन पर झाड़ियों में छिपा दी और शेष 01 को आज बेचने जा रहा था लेकिन पुलिस की सुझबूझ और कड़ी मेहनत के चलते पकड़ा गया।
आरोपी की निशांदेही पर छुपाई गई 02 अन्य मोटर साइकिल बरामद कर आरोपी उसके जुर्म धारा 317(2)BNS से अवगत कराते हुए समय नियमानुसार हिरासत में लिया गया व तीनों मोटर साइकिलों को आरोपी सहित थाना कलियर लाया गया। बरामद वाहनों की तस्दीक के लिए देहरादून पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
*पकड़ा गया आरोपित-*
जहांगीर पुत्र मसरूर निवासी माधोपुर थाना गंगनहर, हरिद्वार हाल पता पटेलनगर देहरादून
*बरामदा मो0सा0-*
1. मो0सा0 स्पलेंडर बिना नंबर प्लेट, चेसिस नंबर MBLJAR036H9F16325
2. मो0सा0 स्पलेंडर UK07AJ9917
3. मो0सा0 स्पलेंडर UK07BS4102
*पुलिस टीम-*
1- SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी धनौरी
2- हे0का0 रविन्द्र बालियान
3- HG सलीम अहमद
4- HG सुशील
5- HG बिजेंद्र
*CIU रुड़की-*
SI संजय पुनिया
HC चमन
कॉन्स्टेबल महिपाल
कॉन्स्टेबल राहुल