लक्सर हरिद्वार 

 

मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के दृष्टीगत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर संघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है ।

दिनांक 06.06.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक कैमिस्ट को 428 कैप्सूल व एक नशा तस्कर को 80 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया।

आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*नाम पता आरोपी*
1-रवि कश्यप पुत्र राजपाल सिंह निवासी कश्यप कालोनी सलेमपुर बक्काल थाना लक्सर जिला हरिद्वार।
2-अनस पुत्र मसव्वर निवासी ग्राम जसोदरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।

*विवरण बरामदगी-*
1- कुल 144 कैप्सूल Acetaminophen Tramadol HCL & Dicyclomine HCL Capsules कुल मात्रा 77.76 ग्राम आरोपी रवि कश्यप
2- कुल 284 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride and Acetaminophen Capsules कुल मात्रा 153.36 ग्राम आरोपी रवि कश्यप
3- कुल 80 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride Tramadol, Hydrochloride and Acetaminophen Capsules कुल मात्रा -47.2 ग्राम आरोपी अनस

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 विपिन कुमार
2-उ0नि0 बिरेन्द्र नेगी
3-कानि0 मनोज शर्मा
4-कानि0 राजेन्द्र सिंह
5-कानि0 गंगा सिंह
6-कानि0 सतपाल राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *