कलियर  हरिद्वार

 

हरिद्वार

शिकायतकर्ता अचपाल पुत्र सही राम निवासी ग्राम हलवाना थाना फहतेपुर जनपद सहारनपुर द्वारा दिनांक 04.03.2024 को थाना कलियर पर शिकायत देकर बताया था कि शिकायतकर्ता की बहन की शादी 2022 में ग्राम हबीबपुर निवादा निवासी रविन्द्र से हुई थी जहां ससुराल पक्ष ने बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित कर दिनांक 04.03.24 को उसकी हत्या कर दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राप्त शिकायत के आधार पर तत्काल थाना कलियर में उचित धाराओं में मुकदमा (मु0अ0स0 82/24 धारा 304B., 201, 120B, I.P.C.) दर्ज किया गया।

विवेचनात्मक प्रगति के आधार पर प्रकरण की विवेचना कर रहे सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत द्वारा घटना में सम्मलित आरोपितों को गिरफ्तार करने के संबंध में नोटिस जारी किए गए।

जारी नोटिस के आधार पर पुलिस टीम में मुखबिर की मदद से घटना के दिन से ही फरार चल रहे मृतका के पति रविंद्र व देवर विकास को गांव के पास से ही दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिनको नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*पकड़े गए आरोपित का विवऱण-*
1- रविन्द्र पुत्र पप्पूराम निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा थाना कलियर हरिद्वार
2- विकास पुत्र पप्पू निवासी उपरोक्त

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 उमेश कुमार
2-हेड कांस्टेबल बबलू चौधरी
3-म0का0 सोफिया अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *