सिडकुल हरिद्वार
थाना सिड़कुल में बीते वर्ष धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत मु0अ0स0 209/2023 में फरार अभियुक्तों की तलाश में हरिद्वार से लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक ढ़ूंढ खोज कर रही थाना सिड़कुल टीम ने सफलता हासिल करते हुए डकैती प्रकरण के लिए कुख्यात गैंग के 02 फरार सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की।
दिनांक 24.01.2024 को गठित पुलिस टीम ने गैंग के सदस्य अमजद को डैन्सो चौक सिडकुल के पास से तथा मोहसीन को उसके घर ग्राम पखनपुर गंगोह सहारनपुर से दबोचा। सिड़कुल पुलिस इससे पूर्व गैंगलीडर गुलफाम उर्फ फाना सहित गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज चुकी है। 01 फरार सदस्य की तलाश जारी है।
*विवरण गैंग सदस्य-*
1-अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 2- मोहसीन पुत्र निसार निवासी पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0- 209/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना सिडकुल
2-मु0अ0सं0-15/2023 धारा 395,397,412,34 भादवि चालानी थाना सिडकुल
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 इन्द्र सिंह गडिया
2- अ0उ0नि0 संजय चौहान
3- कां0 गजेन्द्र
4- का0 संदीप
5- का0 ललित बोहरा
6- कां0 अनिल कण्डारी