हरिद्वार

हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद ग्राम सभा रावली महदूद के प्रधान पर लगे गंभीर संजय पाल द्वारा ग्राम प्रधान प्रमोद पाल पर लगाए गए गंभीर आरोप आपको बता दे की संजय पांडे बताया की प्रमोद पाल इस समय वर्तमान प्रधान हैं जबकि वह जिला सहारनपुर ग्राम रांसूरपुर तहसील देवबंद का रहने वाला है उनका परिवार परिवार रजिस्टर के आधार पर136 / 3 पर चला आ रहा है रांसूरपुर जिला देवबन मैं पंजीकृत चला आ रहा है जोकि निर्वाचन सूची में 1993 1998 में उनके पिताजी का नाम वह उनका नाम उनके परिवार का नाम में दर्ज चला हुआ आ रहा है उसके बाद कभी ₹7 का स्टांप खरीदा होगा हाथ से लिखकर कहा गया है कि मेरे पिता द्वारा गया ग्राम ग्राम रावली महदूद में एक प्लॉट लिया गया है जिसमें भी ओवरराइटिंग हो रखी है जिसमें जहां 10 लिखा गया है वहां 14 बनाकर लिखा हुआ है उन्हीं के द्वारा जिलाधिकारी को पेपर उपलब्ध कराया गया है उसी के आधार पर इनका जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है जो कि उत्तराखंड का शासन आदेश कहता है कि जो उत्तराखंड में रहने वाले व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र 1985 का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है क्योंकि यह प्रमाण पत्र 1985 का नहीं है उसी के आधार पर जिलाअधिकारी को सारे पेपर अवगत करा दिए गए हैं जिसमें यह प्रमाण पत्र फर्जी प्रमाण पत्र है वही फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर जिलाअधिकारी से यह मांग कर रहे हैं कि इसे प्रधान पद तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाए प्रमोद पाल द्वारा पूर्व में ₹4000 का आय प्रमाण पत्र बनाया गया है जिसके आधार पर ग्राम प्रधान प्रमोद पाल अपने बच्चों को दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ा रहे हैं वहीं ऐसे कई आरोप लगे हैं प्रमोद पाल पर जिसमें एक स्कॉर्पियो प्रमोद पाल के नाम पर रजिस्टर्ड है और उसकी किस्त 17000 रुपए महीना जाती है उनके पास तीन-तीन शस्त्र लाइसेंस भी मौजूद हैं और घर में तीन मंजिला मकान भी है जो की बीपीएल कनेक्शन उनके नाम पर है उसी के आधार पर जिला अधिकारी से निवेदन निवेदन किया है कि स स्कूटीने बैठक में तत्काल प्रभाव से प्रधान पद से निरस्त किया जाए क्योंकि इससे पहले भी कई बैठक हो चुकी हैं जिसमें की प्रधान प्रमोद पाल के पास कोई भी हस्ताक्षर पेपर नहीं था उन्हें आज अल्टीमेट दिया गया है कि आज अपने पेपर सबमिट करें नहीं तो तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *