कनखल हरीद्वार

दिनांक 19/07/23 को चेतन देव कुटिया कनखल निवासी सुधीर कुमार ने उसकी बाइक चोरी होने के संबंध में थाना कनखल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मातृसदन पुल के पास से 02 अभियुक्तों मनीष कुमार व शगुन कुमार उर्फ आदित्य को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभि0*
(1) मनीष कुमार पुत्र आदेश कुमार निवासी मानपुर थाना नागल सोती जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार
(2) शगुन कुमार उर्फ आदित्य पुत्र रामगोपाल निवासी बजरीबाला बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार

*बरामदगी*
मो0 सा0 स्पलेन्डर

*पुलिस टीम*
1- SO नितेश शर्मा
2- उ0 नि0 धनराम शर्मा
3- का0 653 उमेद सिह
4- का0 965 सन्जू सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *