लक्सर. हरीद्वार
दिनांक 03.06.2023 को भीकमपुर एवं राईसी क्षेत्र में अवैध खनन किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए अवैध खनन सामग्री से भरे 01 डंपर एवं 03 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है।
*पुलिस टीम*
01. प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह
02. उ0नि0 अरविन्द रतूड़ी (प्रभारी चौकी भीकमपुर)
03. उ0नि0 प्रवीण बिष्ट (प्रभारी चौकी रायसी)
04. का० बलविंदर
05. का० शमशेर