हरिद्वार

दिनांक 04-03-2023 को वादी श्री शहाबुद्दीन निवासी हाउस नंबर 30 टाइप 3 सेक्टर 2 बी एच ई एल रानीपुर हरिद्वार द्वारा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण पेंडल,चेन लेडीस, सोने की अंगूठी, कान की लटकन व चांदी और पैसे चोरी करने के संबंध मे थाना रानीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 105/2023 धारा 380,457 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज कराया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गईं।

गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए एवं कॉन्स्टेबल दीप गौड के विशेष प्रयासों से आज एक व्यक्ति को सेक्टर वन रविदास मंदिर के पीछे से पकड़ लिया। पकड़े गए लविश पुत्र लख्मीचंद शिवलोक रानीपुर द्वारा दोनों चोरी की घटना कबूल करने पर उसकी निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा दोनों चोरियों में हुई समस्त सामान की 100% बरामदगी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई।

*गिरफ्तार अभियुक्त–*

1- लविश पुत्र लक्ष्मीचंद्र निवासी वॉटर वर्क्स कॉलोनी शिवलोक रानीपुर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

*बरामद माल* –

मुकदमा अपराध संख्या-105/23 से संबंधित माल

1- एक सोने की चेन मय लॉकेट
2- एक सोने की अंगूठी
3- दो सोने की कान की लटकन तथा एक सोने की नोज पिन
4- दो चांदी की अंगूठी
5- ₹10000 नगद

मुकदमा अपराध संख्या-104/2023 से बरामद माल
1- ₹10500

*पुलिस की तत्काल कार्रवाई एवं चोरी का 100% माल रिकवर होने पर वादी एवं अन्य लोगों द्वारा हरिद्वार (रानीपुर) पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई*

*पुलिस टीम–*

1- प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट
2- एसएसआई नितिन चौहान
3- एसआई मनोज सिरोला
4- एसआई इंदर सिंह गढ़िया
5- कांस्टेबल दीप गौड़
6- कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट
7- कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी
8- कांस्टेबल ताजवर चौहान
9-कांस्टेबल शीशपाल राणा
10 कांस्टेबल विवेक गुसाईं
कोतवाली रानीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *