हरिद्वार

*कोतवाली नगर*
विगत कुछ दिन पूर्व हरिद्वार से 06 साल के मासूम के अपहरण मामले में हरिद्वार पुलिस द्वारा कुछ ही दिनों में बच्चे को देवबंद यूपी से सकुशल बरामद कर लिया गया था।

प्रकरण में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था, बच्चा चोरी वाली घटना में एक संदिग्ध बाइक की जानकारी मिल रही थी जिसके द्वारा बच्चा चोरी किया गया था उक्त बाइक की तलाश करते हुए पुलिस टीमो द्वारा कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाया गया जिसके दौरान कल दि 23.12.22 को उक्त मोटरसाइकिल के साथ दो अभि गणों को पकड़ा गया जिनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने यह बाइक पातरा पंजाब से चोरी की थी और अपने किसी जानने वाले को बेच दी थी क्योंकि इस गाड़ी के कागज नहीं थे इसलिए उन्होंने यह बाइक हमे वापस कर दी थी, जिनको बाइक चोरों ने बाइक बेची थी उनका बच्चा चोरी घटना से क्या संबंध है इसके बारे में जानकारी की जा रही है

बाइक चोरों द्वारा जिनको बाइक बेची गई थी उनकी तलाश जारी है।

*नाम पता अभियुक्त*
1- बिट्टू उर्फ छंगा पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम काकनपुरा देवबंद, सहारनपुर उ0प0
2- सतीश पुत्र हुकुम सिंह निवासी नूर नगरयान गली पुरकाजी मु0नगर उ0प0

*बरामदगी*
स्प्लेंडर प्लस बाइक

*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला
व0उ0नि0 अनिल चौहान
SI प्रवीन सिंह रावत
हे0का0 संजय, का0 सतीश नौटियाल, का0 मुकेश चौहान, का0 निर्मल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *