देहरादून, 14 नवम्बर। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतो के शिष्टमंडल ने कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंटकर असामाजिक तत्वों द्वारा अखाड़े पर अवैध कब्जा किए जाने की साजिशों के से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि संत वेशधारी कुछ असामाजिक तत्व अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने की नाीयत से बार बार अखाड़े पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए साजिश रच रहे हैं। कब्जे के प्रयासों को लेकर संत वेशधारी कई असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकद्मे भी दर्ज हैं। इसके बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री ने कहा कि धार्मिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचा रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संतों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अखाड़े और अखाड़े के सभी संतों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। प्रतिनिधि मंडल में कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री, महंत दर्शन सिंह शास्त्री, स्वामी परमानंद, संत जरनैल सिंह आदि शामिल रहे।