रानीपुर. हरीद्वार
दिनांक 24/06/23 को B- 56 शिवालिक नगर निवासी ऋषभ सेतिया ने अपनी ब्रेज़ा कार चोरी होने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा जामा मस्जिद वाले पुल प्रिंस रोड मुरादाबाद से चोरी की घटना में शामिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश गैंग के एक सदस्य को घटना में प्रयुक्त कार के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

अभियुक्त ने अपने दो साथियों के साथ कार चोरी की घटना को अंजाम दिया था चोरी की ब्रेजा कार भी उन दोनो के पास ही है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कार की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
मो0 हासिम पुत्र मौ0 इरफान नि0 कुंवर साहब वाली गली न0 6 बरवालान , थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद

*नाम पता फरार अभियुक्त*
1- फैजल उर्फ बॉबी पुत्र असलम नि. ग्राम आजम वाली मिलक , थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उ.प्र.
2- बिलाल पुत्र महमूद निवासी आरटी आफिस के पास ,आजाद नगर जनपद मुरादाबाद उ0प्र0

*बरामदगी*
घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार

*पुलिस टीम*
SI यशवीर सिंह
SI अमित नौटियाल
कां0 अर्जुन रावत, का0 अजय कुमार, का0 दीपगौड, का0 विवेक गोसाईं

*सीआईयू हरिद्वार टीम-*

SI रणजीत तोमर प्रभारी सीआईयू
SI पवन डिमरी
ASI सुन्दर लाल
का0 हरबीर, का0 उमेश, का0 वसीम, का0 मनोज, का0 त्रिभूवन, का0 नरेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *