हरिद्वार –
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों जो चोरी, मारपीट व शस्त्र अधिनियम आदि अपराधो मै जेल जा चुके है तथा कई अभियोग उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किए गए थे माहौल को खराब ना करें जिस कारण उक्त के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा 03अभियुक्तों राहुल पुत्र बुद्धि सिंह, अक्षय पुत्र सेवाराम, मनीष पुत्र मोहन निवासी गण ग्राम लाठर देवा हुन थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार को एक महीने के लिए तथा सचिन उर्फ टीनू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम लाठर देवा हुन थाना झबरेड़ा हरिद्वार को 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए थे। जिनको आज दिनांक 28 .2.2022 को उपरोक्त चारों अभियुक्तों को जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में नियमानुसार पुलिस के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए हरिद्वार जनपद के सीमाओं के बाहर 1 माह व 6 माह के लिए जिला बदर किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण
—————————–
1- राहुल पुत्र बुद्धि सिंह निवासी ग्राम लाठर देवा हूंन थाना झबरेड़ा हरिद्वार।
2- अक्षय पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम लाठर देवा हुन थाना झबरेड़ा हरिद्वार
3- मनीष पुत्र मोहन निवासी ग्राम लाठर देवा हुन थाना झबरेड़ा हरिद्वार
4- सचिन उर्फ टीनू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम लाठर देवा हुन थाना झबरेड़ा हरिद्वार