हरिद्वार-
 नरेश शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी गुरूबख्श बिहार थाना कनखल जनपद हरिद्वार ने थाना कनखल पर सूचना दी कि 01-मुनेश पुत्र नामालूम निवासी कनखल जनपद हरिद्वार 02-भीमा पुत्र नामालूम निवासी कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा वादी के फर्नीचर को तोडफोड कर देना तथा वादी के साथ गाली गलौच करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर-दिनांक 17.02.2022 को साजिद अकरम पुत्र अकरम इलाही निवासी मौहल्ला कस्सावान कोत0 ज्वालापुर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि विकास कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बहादराबाद जनपद हरिद्वार वाहन विक्रम संख्या यू0के0-08-टी0ए0-0823 के चालक विकास द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये वादी के मो0सा0 पर टक्कर मारना जिससे वादी व वादी के पुत्र का सडक पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल होना तथा मो0सा0 व मोबाइल फोन का क्षतिग्रस्त होना व अभियुक्त द्वारा गाली गलौच करना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2- दिनांक 17.02.2022 को पूरणपुर साल्हापुर अनुराधा पत्नी नरेश निवासी पूरणपूर साल्हापुर कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि 01-पुरूषोत्तम पुत्र किरणपाल 02-बुलबुल पुत्री किरणपाल
03-पुत्रीकिरणपाल 04-पुत्री छत्रपाल
05-हर्ष पुत्र छत्रपाल 06-किरणपाल समस्त निवासी गण पूरणपुर साल्हापुर कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वार द्वारा वादिया व वादिया की भाभी के साथ एक राय होकर घर मे घुसकर गाली गलौच, मारपीट की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत कियाग या।
2- दिनांक 17.02.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मुख्य मार्ग सुमननगर से गोकुल वाटिका जाने वाले कच्चे रास्ते पर विकास कुमार पुत्र राम सिह निवासी ननेडा तहसील धामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत कियागया।
सिडकुल -दिनांक 17.02.2022 को हर्षवर्धन रावत पुत्र शिवराज सिह निवासी सगुर नैनी पुन्डार वसु केदार रूद्रप्रयाग ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि अज्ञात बुलट मो0सा0 संख्या यू0के0-07-टी0ए0-8265 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई दीपक सिह को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बहादराबाद – दिनांक 17.02.2022 को मोहित कुमार पुत्र आनन्द कुमार नि0 ब्रहमपुरी निकट सलेमपुर महदूद-2 रानीपुर हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि वाहन सं0-एच0आर0 55 ए0ए0 6310 ट्रक के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मो0सा0 सं0-यू0पी0 20 ए0एन0 6046 पर टक्कर मारकर वादी की पत्नी पूजा रानी की दौराने उपचार मृत्यु हो जाना व वादी मोहित व उसकी पुत्री रिधि 03 , उम्र 03 माह का घायल हो जाना। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 17.02.2022 को धर्मवीर पुत्र स्व0 पल्टूराम निवासी अतमलपुर बौगला थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि 01-अतर सिह पुत्र हरसी 02-पत्नी अतर सिह 03-बिटटू पुत्र अतर सिह 04-पत्नी बिटटू 05-अशंुल पुत्र बाबूराम समस्त निवासी गण अतमलपुर बोंगला थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार द्वारा एक राय होकर वादी के साथ व पत्नी माॅगी व पुत्र विकास के साथ मारपीट करना व छत से धक्का देना जिससे गम्भीर चोट आना व परिजनो के साथ गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पथरी-दिनांक 17.02.2022 को कुर्बान अली पुत्र इन्तयाज नि0 सीधडू लक्सर हरिद्वार हारूल पुत्र मुर्तजा नि0 बोडाहेडी पथरी हरिद्वार अभि0 द्वारा अपने वाहन सं0-यू0पी0 12 टी0 4856 ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के बुलेरो पिकअप नं0-यू0के0 17 सी0ए0 2230 को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना जिससे वादी व उसके हेल्पर को साधारण चोट पहुचाना।
लक्सर- दिनांक 17.02.2022 को तसलीम अहमद पुत्र नूर मौहम्मद नि0 ग्राम सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर हरिद्वार फज्जल प्रधान नि0 मुण्डाखेडा खुर्द लक्सर हरिद्वार अभि0 द्वारा वादी के मोबाइल पर फोन कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 17.02.2022 को अरविन्द कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 ग्राम बहालपुरी रायसी लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि 1.कमल नारायण नि0 ग्राम लक्सरी 2. जसवीर पुत्र जयपाल नि0 ग्राम बादशाहपुर खानपुर 3. सुधीर पुत्र ओमपाल नि0 ग्राम मुबारिकपुर अलीपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा वादी के प्लाट पर आकर वादी व उसके साथियो के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर-दिनांक 17.02.2022 को पत्नी अमजद पुत्री वाहिद नि0 ग्राम लिब्बरहेडी मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 1.अमजद पुत्र कय्यूम 2. कय्यूम 3. पत्नी कय्यूम 4. पुत्री कय्यूम 5. आजम पुत्र कय्यूम नि0गण ग्राम खुड्डा छपार मु0नगर उ0प्र0 द्वारा वादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना व दहेज में मिले सामान को लेकर प्रताडित करना व वादिया के पति अमजद द्वारा तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक देना उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 17.02.2022 को पत्नी कलीम नि0 ग्राम मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 1. पत्नी आलम 2. आलम पुत्र स्व0 असलूप 3. गय्यूर पुत्र स्व0 असलूप नि0गण ग्राम मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार द्वारा वादिया के घर में घुसकर वादिया के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। झबरेडा-दिनांक 17.02.2022 को अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान बेहडेकी सैदाबाद झबरेडा हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि 1. जगपाल पुत्र जीराम 2. कवरपाल 3. अंकित पुत्र शिव कुमार 4. अमर नाथ पुत्र मोहर सिंह 5. पत्नी ओमा द्वारा वादी के स्टाफ के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना व सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाना। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर-दिनांक 17.02.2022 को आशीष कुमार अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप संस्थान रायपुर भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि नौशाद पुत्र अलीहसन निवासी चैली अडडा खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारए भूरा पुत्र बशीर निवासी चैली अडडा खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारए बुन्दू पुत्र नामालूम निवासी चैली अडडा खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारए कुरबान पुत्र नामालूम निवासी चैली अडडा खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारए पत्नी रिजवान निवासी चैली अडडा खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारएमोहसीन अली पुत्र नईम अली निवासी चैली अडडा खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *