हरिद्वार–
कोतवाली रुड़की अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार’
दिनांक 15.02.2022 को कोतवाली रुड़की से ैेप दीप कुमार थाना मोबाइल तथा चेतक 38 कर्म गण द्वारा एसडीएम चैक कोतवाली रुड़की क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को घेर घोटकर पकड़ लिया, जिसकी जामा तलाशी ली तो जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुये। पूछताछ करने पर इसने अपना नाम ’बल्लू पुत्र खालिद निवासी रहमानी मस्जिद मोहल्ला मुगलपुरा थाना बागपत जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष’ बताया। अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर ’मुकदमा अपराध संख्या 220/22 धारा 25/3 आयुध अधिनियम’ पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
’बरामदगी-1अवैध तमंचा 315बोर, 2 जिंदा कारतूस
अभियुक्त-बल्लू पुत्र खालिद निवासी रहमानी मस्जिद मोहल्ला मुगलपुरा थाना बागपत जिला बागपत उत्तर प्रदेश ।
पुलिस टीम.ैेप दीप कुमार, ब्945 विकास त्यागी, ब्42 लईक अहमद,237, गुलशन।
———————————————-
रूडकी-दिनांक 15.02.2021 को सुनील कुमार अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप संस्थान रामनगर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि असलम पुत्र वसीर निवासी भारत नगर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए पत्नी मौहम्मद सलीम निवासी बन्दारोड कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए पत्नी खुर्शीद निवासी भारत नगर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए हारूल अहमद पुत्र अब्दुल गनी निवासी भारत नगर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
बुग्गावाला-दिनांक 15.02.2021 को अब्दुल रहमान पुत्र इकबाल निवासी फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ने थाना बुग्गावाला पर सूचना दी कि 01-पदम पुत्र जिले सिह 02-कल्लू पुत्र मीर सिह 03-रामवीर सिह पुत्र सतपाल सिह समस्त निवासी गण ग्राम अल्लीवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा वादी के चैक बुक के चैको पर फर्जी हस्ताक्षर कर दप्रेस नोट दिनांक 16.02.2022
कोतवाली रुड़की अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार’
दिनांक 15.02.2022 को कोतवाली रुड़की से ैेप दीप कुमार थाना मोबाइल तथा चेतक 38 कर्म गण द्वारा एसडीएम चैक कोतवाली रुड़की क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को घेर घोटकर पकड़ लिया, जिसकी जामा तलाशी ली तो जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुये। पूछताछ करने पर इसने अपना नाम ’बल्लू पुत्र खालिद निवासी रहमानी मस्जिद मोहल्ला मुगलपुरा थाना बागपत जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष’ बताया। अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर ’मुकदमा अपराध संख्या 220/22 धारा 25/3 आयुध अधिनियम’ पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
’बरामदगी-1अवैध तमंचा 315बोर, 2 जिंदा कारतूस
अभियुक्त-बल्लू पुत्र खालिद निवासी रहमानी मस्जिद मोहल्ला मुगलपुरा थाना बागपत जिला बागपत उत्तर प्रदेश ।
पुलिस टीम.ैेप दीप कुमार, ब्945 विकास त्यागी, ब्42 लईक अहमद,237, गुलशन।
———————————————-
रूडकी-दिनांक 15.02.2021 को सुनील कुमार अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप संस्थान रामनगर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि असलम पुत्र वसीर निवासी भारत नगर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए पत्नी मौहम्मद सलीम निवासी बन्दारोड कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए पत्नी खुर्शीद निवासी भारत नगर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए हारूल अहमद पुत्र अब्दुल गनी निवासी भारत नगर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
बुग्गावाला-दिनांक 15.02.2021 को अब्दुल रहमान पुत्र इकबाल निवासी फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ने थाना बुग्गावाला पर सूचना दी कि 01-पदम पुत्र जिले सिह 02-कल्लू पुत्र मीर सिह 03-रामवीर सिह पुत्र सतपाल सिह समस्त निवासी गण ग्राम अल्लीवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा वादी के चैक बुक के चैको पर फर्जी हस्ताक्षर कर दुरूपयोग करना। उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
——————————————-
ुरूपयोग करना। उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
——————————————-