ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक-19/05/2024 को कोतवाली ज्वालापुर में वादी परमार शैलेन्द्र निवासी भरूच गुजरात द्वारा तहरीर दी कि मैं अपने पररिवार सहित हरिद्वार भ्रमण पर आया हुआ था। जब हम घर वापसी के लिये किराये की कार अर्टिगा से गुजरात जाने के लिये दिल्ली तक जा रहे थे तो इस बीच हम सी0एन0जी0 पेट्रोल पंप ज्वालापुर के पास स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबे पर कार रोककर ढाबे की तरफ नाश्ता करने जा रहे थे तो इतने में दोपहिया वाहन पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अचानक आकर ढाबे की तरफ पैदल चल रही मेरी पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली जिस घटना में चेन का पेंडिल लूटकर दोनों अज्ञात वाहन सवार बाईक से भाग निकले।
जिस पर तत्काल कोतवाली ज्वालापुर में मु0अ0सं0-445/24 धारा-392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया ।
राज्य मे प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान दिन दहाड़े तीर्थनगरी हरिद्वार मे भीडभाड़ वाले इलाके ज्वालापुर में एक गैर प्रांत की महिला श्रृद्धालू के साथ घटित इस आपराधिक घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुये वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी सिटी एवं सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर से वार्ता कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।
इसपर सी.ओ शांतनु पाराशर द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली ज्वालापुर से कई पुलिस टीमों को उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु नियुक्त किया और सभी के टच् में रहे।
पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के एग्जिट/एंट्री वाले रास्तों एवं आसपास के अस्थाई रास्तों एवं अन्य संभावित रास्तों और उनके लिंक रास्तों के लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों का गंभीरता से अवलोकन करते हुए मैन्युअल पुलिसिंग पर भी फोकस बनाए रखा साथ ही साथ ही विगत कई वर्षों के जनपद समेत आसपास के जनपदों के रिकॉर्ड्स को खंगालने एवं अलग-अलग एंगल पर काम कर रही पुलिस टीमों द्वारा एकत्रित की जा रही जानकारी को आपस में जोड़कर दिन रात की मेहनत से मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.05.2024 को बहादराबाद से आगे कृषि विज्ञान केंद्र के पास कलियर-धनौरी तिराहे पर कलियर की ओर से आने वाले दो संदिग्ध बाईक सवारों को रूकने के लिये कहा गया तो वे पुलिस टीम को अचानक देखकर तेजी से गंगाजी के पुल से आगे धनौरी की ओर भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा इनमे से एक बाईक सवार को मौके से पकड़ लिया जबकि इसका साथी कूदकर जंगल में भागकर फरार हो गया जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति हरेन्द्र पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा थाना-जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के कब्जे से विभिन्न स्थानों से लूटे तथा छीने गये 01 अदद पीली धातु का पेडेट ऊं लिखा हुआ, 02 अदद पीली धातु की गले की चैन, 01 अदद पीली धातु की गले की चैन का टुकड़ा व एक अदद मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर तथा एक स्पलेण्जर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। इन घटनाओं को यह अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम देता था।
पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 3-4 दिन पहले सुबह के समय ज्वालापुर हाईवे पर मैंने अपने फरार साथी मो0 दानिश के साथ शिवा टूरिस्ट ढाबे के पास से चेन लूट की घटना की थी जिसमें महिला के गले से चेन छीनते समय चेन टूट गयी थी और चेन का पेंडेंट मेरे हाथ में आ गया था जिसमें ओम लिखा था, इसके बाद हम दोनों वहां से इसी मो0सा0 से भागकर कलियर आ गये थे जहां इस मो0सा0 को मजार के आसपास कहीं खड़ी कर मजार परिसर में ही आराम करते थे इसी चोरी की मो0सा0 से करीब 6-7 दिन पहले रात्रि क़ो शामली मोहकम सिंह मार्केट के पास एक राह चलती महिला के गले से भी हमने चेन छीनी थी उस दौरान भी दानिश गाड़ी चला रहा था जिसके बाद हम दोनों कलियर आ गये थे। मैने और दानिश ने करीब 20-25 दिन पहले रात के समय रुड़की शिव मन्दिर के पास बाइक से एक राह चलती महिला के गले से बाईक मे सवार होकर चेन छीनी थी घटना के दौरान हम जिस मो0सा0 में थे वह मो0सा0 बरला मु0नगर से करीब 25-30 दिन पहले चोरी की थी वह स्प्लेण्डर प्लस मो0सा0 हमने कलियर में एक खुली पार्किंग में अन्य मो0साईकिलों के बीच खड़ी कर दी थी।
मो0सा0 से इसी महीने मैने व दानिश ने हर की पैड़ी जाने वाली सड़क पर एक होटल के पास ई रिक्शा में सवार एक महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया तो जल्दबाजी में महिला के गले से चेन खींचते समय चेन का एक छोटा टुकड़ा मेरे हाथ में आ गया जबकि बाकि चेन वहीं गिर गयी थी तब हम दोनों मौके से बाईक से भाग गये थे जिस मो0सा0 से आज हम आये हैं वह कुछ दिनों पहले कूकड़ा ठेके के पास मुजफ्फरनगर से चुरायी थी एवं बताया कि हम चोरी/लूटी गई चीजों को बेचकर जो रुपये मिलते थे आपस में बांट लेते थे जिससे हमारा गुजारा चल जाता था साथ ही बताया कि घटना करने मे प्रयुक्त चोरी की मो0सा0 पर हम फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चेन स्नैचिंग की घटना करते थे ताकि हम पुलिस की पकड़ में न आ जाएं।
बीएससी पास अभियुक्त हरेन्द्र ने आईटीआई इंस्ट्रूमेंट ट्रेड से किया था जिसमें उसने पूरे कॉलेज में टॉप किया था। पढ़ाई में अच्छा होने के कारण हरेन्द्र ने जानसठ मुजफ्फरनगर में अपने पिता द्वारा चलाए जाने वाले एक स्कूल में काफी समय पढ़ाया भी था जिस कारण क्षेत्रीय स्तर पर सभी लोग हरेन्द्र को “मास्टर” कह कर पुकारते थे जो अब वर्तमान में अंतरराज्यीय चेन स्नेचर है और गिरोह का सरगना है।
सीओ शांतनु पाराशर का निकट पर्यवेक्षण, पुलिस टीम की दिन रात की मेहनत और एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की पिन पॉइंट अप्रोच से पकड़ में आए अंतरराज्यीय चेन स्नेचर पर स्थानीय जनता द्वारा मुक्त कंठ से हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।
*नाम पता अभियुक्त–*
हरेन्द्र पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा थाना-जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र-35 वर्ष
नोट-अभियुक्त पूर्व मे मेरठ उ0प्र0 से एक लूट के मुकदमे मे जेल जा चुका है जिसकी जानकारी की जा रही है।
*बरामदगी–*
01-एक अदद पीली धातु का पेडेट ऊं लिखा हुआ सम्बंधित मु0अ0सं0-445/24 धारा-392 भा0द0वि0 चालानी थाना कोतवाली ज्वालापुर ।
02- 01 अदद पीली धातु की गले की चैन सम्बंधित मु0अ0सं0-293/24 धारा-356,379 भा0द0वि0 चालानी थाना कोतवाली रूड़की हरिद्वार ।
03- 01 अदद पीली धातु की गले की चैन का टुकड़ा सम्बंधित मु0अ0सं0-370/24 धारा-356,379 भा0द0वी चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार ।
04- 01 अदद पीली धातु की गले की चैन सम्बंधित मु0अ0सं0-287/24 धारा-392 भा0द0वी चालानी थाना शामली मुजफ्फरनगर उ0प्र0 ।
05- एक अदद मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर रंग काला रजि0 नम्बर -UP12AV1326सम्बंधित मु0अ0सं0-195/2024 धारा-379 भा0द0वि0 ।
06-एक अदद मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस रजि0 नम्बर-UP12BF1896 सुपर स्पलैण्डर रंग काला
07-दो अदद प्रयोग मे लायी जा रही फर्जी नम्बर प्लेट दोपहिया वाहन रजि0 नम्बर-UK17R0556 ।
*पुलिस टीम का विवरण–*
1- शांतनु पाराशर-क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर
2- रमेश तनवार-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर
3- एश्वर्य पाल-प्रभारी एस0ओ0जी0 हरिद्वार
3-व0उ0नि0-राजेश बिष्ट कोतवाली ज्वालापुर
4-उ0नि0-आशीष नेगी-चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली ज्वालापुर
5-उ0नि0-बिरेन्द्र नेगी-चौकी प्रभारी रेल कोतवाली ज्वालापुर
6-उ0नि0-रणजीत तोमर-ए0एन0टी0एफ0 हरिद्वार
7–उ0नि0-विकास रावत कोतवाली ज्वालापुर
10-हे0कां-धर्मेन्द्र कोतवाली ज्वालापुर
11-हे0कां-वसीम अहमद एस0ओ0जी0 हरिद्वार
12-कां0-संदीप कोतवाली ज्वालापुर
13-कां0-नवीन क्षेत्री कोतवाली ज्वालापुर
14-कां0 नरेन्द्र राणा कोतवाली ज्वालापुर
15-कां0 रवि चौहान कोतवाली ज्वालापुर
16-कां0 नरेन्द्र एस0ओ0जी0 हरिद्वार
17-कां0 उमेश एस0ओ0जी0 हरिद्वार
15-कां0 मुकेश ए0एन0टी0एफ0 हरिद्वार