पथरी. हरीद्वार
दिनांक 21-05-23 की देर रात कासमपुर के खेतों में कुछ लोगों द्वारा पशुओं को काटने की तैयारी करने की सूचना पर पथरी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी कर जवाबी फायर किया गया।
क्रॉस फायरिग में दाहिने पैर पर गोली लगने से घायल हुआ अभियुक्त को तत्काल जीडी अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया तथा फरार अभियुक्त की तलाश हेतु निकटवर्ती थानों की पुलिस भी बुलाई गई l
उक्त घटना की सूचना पर तत्काल एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल पहुंचकर पुलिस टीम से घटना की जानकारी लेते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जनपद के समस्त थानों को तत्काल चैकिंग के निर्देश दिए गए,तत्पश्चात जीडी अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश की जानकारी की।
पुलिस टीम द्वारा मौके से गाय को सकुशल बचाया गया एवं घायल अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, खोखा/जिंदा राउंड व गोकशी के उपकरण बरामदगी के आधार अभियुक्त के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उपचार के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मौके से फरार अन्य गौ तस्कर फरमान की तलाश जारी है।
*घायल अभियुक्त-*
जब्बार पुत्र जरीफ उर्फ नाई निवासी बौडाहेडी कासमपुर पथरी
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक जिंदा गाय
2- एक तमंचा 315 व 02 खोखा कारतूस
3- 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
4- गौकशी उपकरण
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1- मु.अ.स. 472/17 धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधि थाना लक्सर
2- मु.अ.स. 23/22 धारा 3/6/11 गौवंश अधि थाना पथरी
3-मु.अ.स. 116/22 धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधि 147/148/149/332/353/504/506/225 भादवि थाना पथरी
4-मु.अ.स. 193/23 धारा- 307 भादवी, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम, 3/25 आर्म्स एक्ट चलानी थाना पथरी
*फरार अभियुक्त-*
फरमान निवासी सुल्तानपुर लक्सर
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 पवन डिमरी (थानाध्यक्ष पथरी)
2-उ0नि0 वीरेंद्र सिंह नेगी (चौकी प्रभारी फेरूपुर)
3-कॉ 789 मुकेश चौहान
4-कॉ 534 राकेश नेगी
5-कां 1144 नारायण चौहान
6-कॉ 1574 नारायणा
7-कॉ 642 वीरेंद्र पंवार