भगवानपुर-हरिद्वार समाचार– चन्दन कौशिक पुत्र मुनीश चन्द कौशिक निवासी भगवानपुर हरिद्वार मो0न0 9557022134 द्वारा तहरीर दी- वसीम मिर्जा पता अज्ञात द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने के सम्बन्ध दी गयी जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0 763/2021 धारा 153(बी) भादवि बनाम वसीम मिर्जा पंजीकृत किया गया घटना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया जिसके पश्चात उक्त घटना से सम्बन्धित अभि0 की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया परिमाण स्वरूप आज दिनांक 04.11.2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर बस अडडे पर वसीम मिर्जा पुत्र मोबिन निवासी ढाली थाना भगवानपुर हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0स0 763/2021 धारा 153(बी) भादवि को चैक किया गया जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन रेडमी नोट-4 रंग गोल्डन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।