गंगनहर. हरिद्वार
दिनांक- 21.05.2024
डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई की शिवम विहार कॉलोनी में कॉलर के पापा नशा करके कॉलर को और उसके भाई को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं मारने के लिए गन निकाल रखी है।
इस सूचना पर पुलिस पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो आरोपी संजीव शर्मा पुत्र स्वर्गीय घसीटा को गणेश चौक रुड़की से मय अस्लाह मय कारतूस के पकडा गया।
आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध थाना ह गंग नहर पर आर्म्स एक्ट बनाम संजीव शर्मा पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी –*
1- संजीव शर्मा पुत्र स्वर्गीय घसीटा निवासी शिवपुरम कॉलोनी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार
*बरामद माल*
1- एक नाली बंदूक 12 बोर
2- 04 जिंदा कारतूस 12 बोर
3- 01 खोखा
*पुलिस टीमः-*
1- हेड कां0अशोक तिवारी
2- कांस्टेबल 717 प्रदीप