ज्वालापुर. हरिद्वार
दिनांक 24/03/2024
आज दिनांक 24/03/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले पेशेवर अभ्यस्त अपराधी जो गैंग बनाकर भौतिक व आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं ।के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई के संबंध में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में थाना हाजा पर दिनांक 23/04/2024 को 05 पेशेवर अभियुक्त जो पूर्व में अवैध स्मैक बेचने के मामले में जेल जा चुके हैं।
जिनके विरुद्ध अन्य थानो में भी अवैध मादक पदार्थ बेचने के संबंध में अभियोग पंजीकृत हैं जिस संबंध में थाना हाजा गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
*गैंगस्टर के अभियुक्त*
1-रईस पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द थाना लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-शहजाद पुत्र फुरकान चौरासी उर्फ जबरदस्त पर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
3-अभिषेक पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम स्थाउ चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर ए सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार।
4-मीनू रानी पत्नी अभिषेक निवासी उपरोक्त।
5-अनुराग पुत्र राजवीर निवासी उपरोक्त।
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 203/24 धारा 8/ 21/27ए/29/60 NDPS ACT
2-मु0अ0स0 803/2023
धारा 8/21/29 NDPS ACT
3-मु0अ0स0 438/2023 धारा 8/21 NDPS ACT
4-मु0अ0स0 8/2023
धारा 8/21/27बी NDPS ACT
5-मु0अ0स0-693/2021
धारा 8/21/60 NDPS ACT
6-मु0अ0स0-316/2021 धारा 8/21 NDPS ACT