लक्सर हरिद्वार
दिनांक 20.09.2023 को कोतवाली लक्सर पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि पंचेवली मंदिर की तरफ को जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति संदिग्ध है, जिसके पास अवैध तंमचा है तथा उक्त व्यक्ति किसी अपराध को कारित करने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल लक्सर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त चाँदवीर को तमंचा सहित हिरासत में लिया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0-756 /23 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कुछ दिन पहले कोतवाली लक्सर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि अभियुक्त चाँदबीर उपरोक्त के द्वारा ग्राम झीवरहेडी में स्थित गणपती स्टोन क्रेशर में जाकर क्रेशर में काम कर रहे व्यक्तियों के साथ गाली गलौच की तथा तमन्चा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिस सम्बन्ध में भी अभियुक्त चाँदबीर उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*पकड़ा गया अभियुक्त-*
1-चाँदवीर पुत्र स्व0 श्रवण कुमार निवासी प्रतापपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
*बरामदगी-*
01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 723/23 धारा 147/148/149/307/323 भादवि
2-मु0अ0सं0 786/2022 धारा 147/148/149/323/504 भादवि व 3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट
3-मु0अ0सं0 885/2022 धारा 60 आबकारी एक्ट
4- मु0अ0सं0 32/2022 धारा 60 आबकारी एक्ट
5-मु0अ0सं0 669/2020 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि
6-मु0अ0सं0 24/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट
7-मु0अ0सं0 26/2020 धारा 323/504/506 भादवि
8-मु0अ0सं0 37/2022 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
9-मु0अ0सं0 1090/2022 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 नवीन चौहान
2- अजीत तोमर
3-कानि0 राजवीर सिंह