ज्वालापुर। हरीद्वार
दिनांक 17/5/2023 को सब्जी मंडी सराय रोड ज्वालापुर के दुकानदार योगेंद्र कुमार माटा द्वारा दुकान में काम करने वाला दिनेश नाम का नौकर द्वारा उनकी अनुपस्थिति में दुकान से गल्ले में रखें रुपये 100000/(एक लाख) चोरी कर भागने के संबंध में दी गई शिकायत पर कोतवाली ज्वालापुर पर तत्काल अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई।
मुखबिरों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी युवक को सुभाष नगर स्थित आम के बाग से दबोचने में टीम को सफलता मिली। अभियुक्त के कब्जे से टीम ने ₹10000/- नगदी बरामद की। शेष रकम के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि बाकी ₹90000/- रकम उसने शराब पीने व जुआ खेलने में गंवा दी।
*नाम गिरफ्तारअभियुक्त*
1.दिनेश बिष्ट पुत्र चंद्र सिंह बिष्ट निवासी मकान नंबर 4 वेस्ट गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन न्यू दिल्ली
*बरामदगी*
1- ₹10000/-