हरीद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर पुलिस, सीआईयू व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 11.04.2023 को जेकेटी आउटर से अभियुक्त राशिद को 15.34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया।

वहीं दूसरे मामले में टीम द्वारा सुमन नगर तिराहे से कार से स्मैक की तस्करी करते हुए अभियुक्त सचिन उर्फ रावण को उसके 03 साथियों अश्वनी, समीम व कामिल को कुल 51.1 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। अभियुक्त सचिन कोतवाली रानीपुर में दर्ज मु0अ0सं0 20/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में भी वांछित था।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- सचिन उर्फ रावण पुत्र महिपाल निवासी रावली महदूद (15.45 ग्राम अवैध स्मैक)
2- अश्वनी पुत्र राजकुमार निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल (15.30 ग्राम अवैध स्मैक)
3- राशिद पुत्र विनम्र निवासी ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर हरिद्वार (15.34 ग्राम अवैध स्मैक तथा डिजिटल तराजू)
4- समीम पुत्र हनीफ निवासी बुड्ढाहेड़ी पथरी (10.15 ग्राम अवैध अवैध स्मैक)
5- कामिल पुत्र साबिर निवासी बुड्ढाहेड़ी पथरी (10.20 ग्राम अवैध स्मैक)

*बरामदगी*
1- कुल 66.44 ग्राम अवैध स्मैक
2- डिजिटल तराजू
3- कार

*पुलिस टीम- (कोतवाली रानीपुर)*
1- प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 अर्जुन कुमार, 4- उ0नि0 अमित नौटियाल
5- हे0कां0 कुन्दन सिंह ,6- कां0 महेशानंद,7- कां0 महेंद्र तोमर
8- कां0 विजयपाल, 9- का0 यशवन्त

*CIU टीम*
1- उ0नि0 रंजीत तोमर
2- हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, 3- कांस्टेबल उमेश कुमार,
4- कांस्टेबल त्रिभुवन, 5- कांस्टेबल पदम

*ATDF*
कां0 दीपक चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *