हरीद्वार
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र सलेमपुर चौक के पास वाहन अल्टो नंबर uk17 A 1542 पर सवार दो महिलाएं व तीन पुरुष को अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस द्वारा धर दबोचा गया l
उक्त संबंध में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1. मुस्तफा पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
2.जब्बार अली पुत्र अब्दुल कलीम कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल उम्र 20 वर्ष हाल पता
सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
3.असगर अली पुत्र मुजम्मिल शैख निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल उम्र 23 वर्ष हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार.
4. महिला मोहल्ला अहबाबनगर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 30वर्ष.
5. महिला ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता झंडा चौक थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
*पुलिस टीम* /
1.उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी 2.उप निरीक्षक ज्योति नेगी 3.कांस्टेबल संदीप सेमवाल 4.कॉन्स्टेबल अजय कुमार कोतवाली रानीपुर हरिद्वार.