हरिद्वार– एसएसपी हरिद्वार के निर्देश के क्रम में पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शराब तस्करी/गोकशी आदि से धन अर्जित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांक 19-11-22 को 02 अवैध शराब तस्कर व 03 गोकशी करने वाले अभि.गणो के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किए गए।
*नाम पता अभि.गण*
1- मंजेश पुत्र चतर सिंह निवासी भोवापुर थाना पथरी हरिद्वार
2- अजय पुत्र शेर सिंह निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार
3- फुरकान पुत्र घसीटा निवासी कासिमपुर थाना पथरी हरिद्वार
4- इरफान पुत्र कल्लू निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार
5- इकबाल पुत्र घसीटा निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार