हरिद्वार, 19 नवम्बर– श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर रोष व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने दोषी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग भी की। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिस दर्दनाक तरीके से श्रद्धा की हत्या की गयी। उससे हर कोई हतप्रभ है। हैवानियत करने वाले आरोपी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। महिलाओं का शोषण करने वाला अपराधी किसी भी धर्म समुदाय का हो, उसे कड़ा दण्ड मिलना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा कानून अमल में लाया जाए। जिससे बेटियों को बहला फुसला कर उनका शोषण कर हत्या जैसा जघन्य अपराध करने वाला किसी भी हालत में बच ना सके और किसी बेटी के 35 टुकड़े ना हों सकें। कानून और सजा इतनी सख्त होनी चाहिए कि बेटियों के प्रति अपराध की सोच रखने वालों की रूह कांप जाए। समाज को भी इस संबंध में जागरूक होना होगा। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर देश के संत समाज से विचार विमर्श करने के बाद अखाड़ा परिषद के संतों का प्रतिनिधिमण्डल प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मुलाकात करेगा।