रूडकी हरिद्वार
दिनांक 01.07.2024
कोतवाली रूडकी पर वादी राम सिह नेगी पुत्र प्रेम सिह निवासी चौखटिया अल्मोडा हाल दिल्ली के द्वारा तहरीर दी गयी थी कि उनकी कान्हापुर रूडकी स्थित करीब पाँच बीघा जमीन को किसी अज्ञात व्यक्ति/गिरोह के द्वारा फर्जी राम सिह नेगी बनकर व फर्जी दस्तावेज बनाकर कूट रचना व धोखाधडी से लाखो रूपये मे किसी अन्य को बेच दिया गया है ।
जिस पर थाना कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 340-24 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि मे पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 आशिष भट्ट के द्वारा सम्पादित की जा रही है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए शीघ्रता से मामले का खुलासा करने व उक्त धोखाधडी मे संलिप्त व्यक्तियो की तलाश/ गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी रुड़की को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
जिसके क्रम मे क्षेत्राधिकारी रूडकी के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी ।
पुलिस टीम के द्वारा गहनता से मामले जाँच करते हुये तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर संजय कुमार उर्फ फर्जीराम सिंह नेगी पुत्र रमेश चन्द निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार का फर्जी दस्तावेज बनाकर स्वंय को राम सिह नेगी दर्शाते हुये वादी मुकदमा की जमीन का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति को किया गया पुलिस टीम के द्वारा संजय कुमार उर्फ फर्जी राम सिह नेगी उपरोक्त को दिनाँक 30.06.2024 को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि मुझे मेरे गांव का रहने वाला गुलजार जो की टेंम्पो चलाने का काम करता है उसने मुझे अफजाल अंसारी उर्फ झाला व सावेज जो की एंथल के रहने वाले हैं का परिचय करवाया था जिनके द्वारा मुझे बताया गया कि जमीन का सौदा करना है तेरा एक फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड राम सिंह नेगी जो कि गढवाली है इधर आता जाता नही है उसी कि जमीन के नाम का बैनामा होना है और तहसील रुड़की में जाकर कुछ जमीनी कागजात में साइन करने हैं और इस काम के लिए 3,50000/- रुपए नगद मिलेगा । मुझे उस समय पैसों की सख्त जरूरत थी क्योंकि मेरा मकान बनाने का काम चल रहा था , सावेज, अफजाल, व मुस्तकीम के द्वारा मेरा परिचय रियाजुल निवासी संगीपुर, व जहाँगीर निवासी जैनपुर झंझेडी से करवाया गया इन सभी के द्वारा मेरा राम सिंह नेगी के नाम का लक्सर से आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाया था और एचडीएफसी बैंक ऋषिकेश में जाकर खाता खुलवाया था रूडकी तहसील मे जाकर मुझे राम सिह नेगी दर्शाते हुये उक्त जमीन का बैनामा/विक्रय पत्र तैयार करवाया था इस जमीन के सौदे का पैसा मेरा फर्जी राम सिह नेगी के नाम से खोले गये एचडीएफसी खाता संख्या-50100674234146 में 1317000 जमा किए गए थे । जमीन सौदे की शेष रकम जो नगद प्राप्त हुयी थी वह रियाजुल व जहाँगीर ने अपने पास रख ली थी खाते मे आये पैसो मे से मुझे सिर्फ 350000/ रूपये मिले थे बाकि सारे पैसे इनके द्वारा अपने पास रख लिये गये थे मुझे जो पैसे मिले थे वह मैने अपने मकान मे खर्च कर दिये थे । अभियुक्त संजय की निशादेही पर घटना मे संलिप्त 1. मुस्तकीम पुत्र खलील अहमद निवासी ऐथल थाना पथरी उम्र 28 वर्ष, 2. अफजाल पुत्र मीर हसन निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष, 3. सावेज पुत्र रशीद अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त मामले मे मुख्य षडयन्त्रकारी रियाजुल व जहाँगीर फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
*अपराध करने का तरीका* –
उक्त गिरोह मे रियाजुल व जहाँगीर जो कि मुख्य षडयन्त्रकारी है इनके द्वारा संगठित रूप से अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर मैदानी क्षेत्रो मे ऐसी जमीन जिन्हे बाहरी व्यक्तियो के द्वारा खरीदा गया है और जिनपर काफी समय से जमीन मालिक का आना जाना व देखरेख नही होती है । ऐसी जमीनो के मालिक का पता कर किसी अन्य व्यक्ति को पैसो का लालच देकर जमीन मालिक बनाते हुये उसके फर्जी दस्तावेज/ पहचान पत्र तैयार कर फर्जी खाता खुलवाकर उक्त जमीन का विक्रय अन्य व्यक्तियो को सस्ते दामो मे खरीदने का लालच देकर किया जाता है । गिरोह के सरगना द्वारा इसी प्रकार से अन्य जमीनी धोखाधडी सम्बन्धी मामलो को भी अंजाम दिया जाना ज्ञात हुआ है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण
1. संजय कुमार उर्फ फर्जी राम सिंह नेगी पुत्र रमेश चन्द निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 48
2. अफजाल पुत्र मीर हसन निवासी ऐथल थाना पथरी उम्र 28 वर्ष,
3. सावेज पुत्र रशीद अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष,
4. मुस्तकीम पुत्र खलील अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आर.के. सकलानी
2. उ0नि0 आशिष भट्ट
3. उ0नि0 नितिन विष्ट
4. उ0नि0 अकरम अहमद
5. हेकानि0 172 नूर हसन
6. हेकानि0 393 विपिन
7. कानि0 772 सुरेश तोमर
8. कानि0 633 रईश खान