हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय को जनपद के भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला जोन में रात के समय कुछ स्टोन क्रेशरों द्वारा अवैध खनन एवम अवैध परिवहन किये जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी।
प्राप्त सूचना के क्रम में जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में उप जिलाधिकारी एवम जिला खनन अधिकारी द्वारा रात के समय बुग्गावाला कर्सर जोन में छापेमार कर तीन अवैध परिबहन में संलिप्त वाहनों क्रमसः (UP 11 AT 9943, UP11 BT 0083 एवम OD 16 G 4548) को अवैध खनन नियमावली 2020 में निर्धारित मानकों / नियमो तथा खान एवम खनिज अधिनियम 1957 की धारा 23 C की सुसंगत धाराओं के उलंघन में अवैध परिवहन की कार्यवाही करते हुए अनियमित्ता पाये जाने पर सीज कर बुगावाला थाने के सुपुर्द किया गया ।
अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों पर 15- 15 घनमी0 तैयार उप खनिज की मात्रा के सापेक्ष नियमानुसार 61,500 प्रति वाहन जुर्माना लगाया गया है।
इस कार्यवाही से जोन में अवैध खनन माफियाओ में हड़कंप है । अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संलिप्त क्रेअसर जिसके माध्यम से अवैध परिवहन कराया जा रहा था, उनके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
मौके पर जिला खान अधिकारी/भू-वैज्ञानिक श्री रवि नेगी, उप जिलाधिकारी (श्री ब्रेजेश तिवारी), उप राजस्व निरीक्षक एवम थाना इंचार्च बुगावाला आदि संयुक्त टीम मे उपस्थित थे।