हरिद्वार समाचार-पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा राज्य स्तर पर वांछित/ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी व धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा- निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर/सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में रानीपुर पुलिस टीम द्वारा कल रात्रि दिनांक 06.08.2021 को मुखबिर की सूचना पर रानीपुर झाल की तरफ से आने वाले कच्चे रास्ते से टिहरी विस्थापित रपटे के पास एक स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगा। त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त स्कूटी सवार को मय स्कूटी पकडा गया। तलाशी लेने पर स्कूटी सवार के कब्जे से एक अदद पिस्टल काला नम्बर 9273 मय 15 जिन्दा राउण्ड मय 01 मोबाईल फोन सेंमसँग कम्पनी मय आधार कार्ड अभियुक्त दो मोबाईल फोन एक अदद स्कूटी छज्व्त्फ.125 रजि0 न0 दृन्ज्ञ17श्र2797 रँग काला, तोतिया बरामद हुये। पकडे गये व्यक्ति से ऑटोमेटिक पिस्टल जो उसके कब्जे से राउण्ड सहित बरामद हुई थी के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने आपको न्यू उस्मानपुर नई दिल्ली से हत्या के आरोप में 50,000/-रूपये का ईनामी बदमाश होना बताया गया। अग्रिम पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम अब्बास उर्फ कासिम उर्फ राजू बेचैन उर्फ अनवर हुसैन पुत्र दिलावर हुसैन निवासी मकान नम्बर फ-25 गली न0 18 ब्रहमपुरी थाना उस्मानपुर न्यू दिल्ली 53 स्थायी निवासी ग्राम सकानी थाना जहाँगिराबाद जनपद बुलँदशहर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष बताई गई । बरामदा पिस्टल व जिन्दा राउण्ड का कोई भी लाईसेन्स पकडा गया व्यक्ति नही दिखा पाया तथा बताया कि यह पिस्टल मुझे सरफराज उर्फ बिल्ली द्वारा कलुवा सूफी को मारने के लिये दी गयी थी । जिसे मैने सितम्बर वर्ष 2019 में अपने साथियो के साथ मिलकर मार दिया था । अतः अभियुक्त अब्बास उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 3/25 आम्र्स एक्ट से अवगत कराकर दिनांक 06.08.2021 को रात्रि मे टिहरी विस्थापित रपटे के पास से हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त अब्बास उर्फ राजू बेचैन सितम्बर 2019 में ब्रहमपुरी मौहल्ला थाना उस्मानपुर नई दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर सट्टा किंग कलुवा सूफी को दिन दहाडे सरेआम गोली मारकर भाग जाने पर चर्चाओ मे आया था । जिस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस द्वारा राजू बेचैन की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी । इसी हत्याकण्ड में इसके विरूद्ध दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार फरार चलने के कारण 50,000/-रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था । जो घटना ल्वनजनइम में देखी जा सकती है ।
आपराधिक पृष्ठभूमि – अभियुक्त अब्बास उर्फ कासिम उर्फ राजू बेचैन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम- सकानी थाना- जहाँगिराबाद जनपद- बुलँदशहर उ0प्र0 का मूल निवासी हूँ । वर्तमान में हम लोग परिवार सहित मकान नम्बर फ-25 गली न0 18 ब्रहमपुरी थाना उस्मानपुर न्यू दिल्ली 53 में अपने मकान पर रहते है । वर्ष 2006 में दिल्ली के गली न0 19 उस्मानपुर मे राकेश नाम का बदमाश हफ्ता वसूली करता था । मेरे पिता मरहुम दिलावर हुसैन अपने मकान पर ही दुकान चलाते थे । एक दिन मैं दुकान पर बैठा था और मेरे पिताजी बाहर गये थे तो राकेश नाम का बदमाश हफ्ता लेने आया । मैने इसे 2000/-रूपये हफ्ता देने से मना कर दिया । जिस पर यह क्रोधित हो गया तथा उसने मेरे मुँह को आस पास के लोगो के समक्ष पकड कर जोर से पिचकाया । इस बात से मुझे बेईज्जती महसूस हुई । तो अभि0 राजू बेचैन ने मन ने ठान ली थी कि राकेश को ईद के बाद मार दूंगा । फिर इसके द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर राकेश की हत्या उसके घर के पास गोली मारकर कर दी गयी थी। तब यह नाबालिक था तो जमानत पर छूट गया । बाहर आकर ये अन्य और बदमाशो की संगत मे आ गया तथा दिल्ली में लूट चोरी व हत्या जैसे जंघन्य अपराधो को अँजाम देता गया। इसी बीच राजू बेचैन द्वारा अपना गैंग भी तैयार किया गया। उसी दौरान मोहर्रम पर अपने स्थाई निवास ग्राम सकानी थाना जहाँगिराबाद जनपद बुलँदशहर उ0प्र0 गया तो यही के रहने वाले कलुवा सूफी नाम के सटोरिये व बदमाश द्वारा इस पर सट्टे के पैसे के लेन देन को लेकर जान लेवा हमला किया गया। तभी से बदमाश राजू बेचैन कलुवा सूफी को मारने की फिराक मे घूम रहा था। इसी दौरान इसका सम्पर्क दिल्ली में कलुवा सुफी के दुश्मन सरफराज उर्फ बिल्ली से हुआ। सरफराज उर्फ बिल्ली द्वारा इसे कलुवा सूफी को 10 लाख में मार देने की सुपारी एंव हथियार दिये गये । इसके द्वारा कलुवा सूफी को सितम्बर 2019 में दिन दहाडे गोली मार दी गई थी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था । कुछ दिनो तक अभि0 राजू बेचैन गोवा छुपा रहा। पुलिस की नजरो से बचने के लिये कुछ दिनो से हरिद्वार में आकर छुपकर रहने लगा जहाँ पर ठेली मे छुटमुट सामान बेचने लगा वर्तमान मे ब्रहमपुरी रावली महदूद में परी गारमेन्टस के नाम से कपडे की दुकान चला रहा था । इसके अतिरिक्त राजू बेचैन द्वारा 1.वर्ष 2010 में आर्दश नगर दिल्ली में लूट की घटना को अँजाम दिया, 2. वर्ष 2008 में जान से मारने के लिये गोली चलायी गयी । 3. वर्ष 2011 में चाणक्यपूरी मे अपने साथियो के साथ मिलकर रोड होल्डअप की घटना को अंजाम दिया गया जिस मे अभियुक्त को 07 साल की सजा हुई थी, 4. वर्ष 2011 में कशमीरी गेट से वाहन चोरी की घटना, 5. वर्ष 2010 में थाना गीता कालोनी में राजेश पर जान से मारने की नियत से फायर करना, 6. वर्ष 2009 में भजनपुरा मे चैन लूट, 7.वर्ष 2009 में थाना उस्मानपुर में लूट की घटना, 8. वर्ष 2009 में थाना कृष्णानगर मे शराब का ठेका साथियो के साथ लूटने के आरोप लगे जिस सम्बन्ध में राजू बेचैन व अन्य के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानो में निम्नांकित अभियोग पंजीकृत है ।
अभियुक्त पर ब्वउउपेेपवदमत व िक्मसीप च्वसपबम द्वारा वर्ष 2019 को मु0अ0स0 734/2019 धारा 307/302/34/212/120बी भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट चालानी थाना न्यू उस्मानपुर नई दिल्ली, में लगातार फरार होने के कारण 50,000/-रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है ।
अभियुक्त अब्बास उर्फ राजू बेचैन का आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0स0 155/2010 धारा 392/397/34 भादवि चालानी थाना आदर्श नगर नई दिल्ली,
2.मु0अ0स0 216/2008 धारा 326/34 भादवि व 25, 27 आम्र्स एक्ट चालानी थाना सलेमपुर नई दिल्ली,
3.मु0अ0स0 134/2008 धारा 25 आम्र्स एक्ट चालानी थाना सलेमपुर नई दिल्ली,
4.मु0अ0स0 24/2011 धारा 392/397/411 भादवि चालानी थाना चाणक्यपुरी नई दिल्ली,
5.मु0अ0स0 31/2011 धारा 379 भादवि चालानी थाना कशमीरी गेट नई दिल्ली,
6.मु0अ0स0 138/2010 धारा 307/34 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट चालानी थाना गीता कालोनी नई दिल्ली,
7.मु0अ0स0 137/2009 धारा 379/356/34 भादवि चालानी थाना भजनपुरा नई दिल्ली,
8.मु0अ0स0 62/2009 धारा 394 भादवि चालानी थाना न्यू उस्मानपुर नई दिल्ली,
9.मु0अ0स0 54/2009 धारा 396 भादवि व 25, 27 आम्र्स एक्ट चालानी थाना कृष्णानगर नई दिल्ली,
10.मु0अ0स0 734/2019 धारा 307/302/34/212/120बी भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट चालानी थाना न्यू उस्मानपुर नई दिल्ली,
11.मु0अ0स0 86/2019 धारा 420/34 भादवि चालानी थाना लक्ष्मी नगर नई दिल्ली,
12. मु0अ0स0 346/2021 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त
अब्बास उर्फ कासिम उर्फ राजू बेचैन उर्फ अनवर हुसैन पुत्र दिलावर हुसैन
निवासी मकान नम्बर फ-25 गली न0 18 ब्रहमपुरी न्यू दिल्ली 53 थाना उस्मानपुर
स्थायी निवासी ग्राम सकानी थाना जहाँगिराबाद जनपद बुलँदशहर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष
बरामद माल का विवरण-
1.एक अदद 9.ड.ड पिस्टल रँग दृ काला 15 जिन्दा राउण्ड (कारतूस)
2.01 मोबाईल फोन सेंमसँग कम्पनी मय आधार कार्ड अभियुक्त दो मोबाईल फोन
3. एक अदद स्कूटी छज्व्त्फ-125 रजि0 न0 दृन्ज्ञ17श्र2797 रँग काला, तोतिया
पुलिस टीम का विवरण
1.श्री कुन्दन सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर ।
2.उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर ।
3.उ0नि0 प्रवीन रावत, चैकी प्रभारी कोतवाली रानीपुर ।
4.हे0का0 सुन्दर लाल सीआईयू हरिद्वार ।
5.कां0 वसीम, सीआईयू हरिद्वार ।
6.का 971 सोहन राणा कोतवाली रानीपुर ।
7.का0 1392 प्रीतम तोमर कोतवाली रानीपुर ।
8.का0 793 चन्दन सिंह चैहान कोतवाली रानीपुर ।
9.का0 1534 आफताब आलम कोतवाली रानीपुर ।
10.हे0का0 दलवीर सिंह भण्डारी कोतवाली रानीपुर ।
11.म0का0 865 नेहा डुकलान कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार ।