हरिद्वार समाचार-हरिद्वार नगर क्षेत्र में कुछ दिनों से एक गैंग द्वारा गाडियों के शीशे तोड़कर एंव लोगों का सामान चोरी करने की घटनाएं घटित की जा रही थी जिसके सम्बन्ध में थाना कनखल पर अभियुक्त पंजीकृत हुये है एंव दिनांक 21.03.2021को थाना कोतवाली नगर हरिद्वार पर वादी महन्त रमन गिरी जी निवासी रमता पंच छावनी ललतारो पुल हरिद्वार ने तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 20.03.2021 को उनके बैग से 325000 रू० व आई0डी चोरी कर ले गये है, जिसके सम्बन्ध न मु0अ0सं0 442/21 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 ठाकुर के सुपुर्द की गयी, उक्त गैंग के सदस्यो की गिरफ्तारी एवं अभियोगो के अनावरण हेतु व0 पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21 को अभि0गण 1-व्यकटेश रामा स्वामी नायडू पुत्र रामास्वामी नायडू नि0 ग्राम वाकीपाडा बपुर जिला नदूरावारा महाराष्ट्र 2-व्यंकटेश मारंगा नायडू पुत्र मारंगा नायडू नि0 उपरोक्त 3-दित किशोर को गड्ढा पार्किग अलकनन्दा घाट से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद मसंग मार्का, 25000 रू0 नगद व अन्य लोगो के आधार कार्ड, पैन कार्ड, पर्स बरामद किये मौके से एक अदद पर्स मय 1500 रू0 नगदी की बरामदगी की गयी, अभिगण द्वारा नर बताया कि चोरी किया गया एक अन्य मोबाइल फोन मौके से दो व्यक्ति गोपाल व कृष्णा उपरोक्त फरार हो गये, जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया कि उन्होने बंगाली मोड, शंकराचार्य बलतारौ पुल हरिद्वार में चोरी की थी। अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगो में धारा की वृद्धि की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त- व्यंकटेश रामा स्वामी नायडू पुत्र रामास्वामी नायडू नि0 ग्राम वाकीपाडा थाना नबाबपुर जिला दूरावारा महाराष्ट्र
2-व्यंकटेश मारंगा नायडू पुत्र मारंगा नायडू नि0 उपरोक्त,
बरामदगीः- 01 अदद टैबलेट सैमसंग मार्का, 25000 रू0 नगद व अन्य लोगो के आधार कार्ड, पैन
पुलिस टीमः-अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार, कमल कुमार लुंठी, प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल हरिद्वार, 0उ0नि0 राजेन्द्र रावत, थाना कनखल हरिद्वार,-उ 0नि0 पवन डिमरी, कोतवाली नगर हरिद्वार,570 1522 अनिल, कोतवाली नगर हरिद्वार -10 47 जितेन्द्र, कोतवाली नगर हरिद्वार, मुकेश नेगी, थाना कनखल हरिद्वार का0 1332 रणजीत सिंह, थाना कनखल हरिद्वार