रुड़की हरिद्वार

 

दिनांक 27.11.23 को वादी सुनील कसाना पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर दी की दिनांक 26.11.2023 को मेरी बस दिल्ली से ऋषिकेश जा रही थी कि मोदीपुरम मेरठ से एक व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह बस में सवार हुआ। हरिद्वार का टिकट कटवाने के बाद उक्त व्यक्ति ने नगला इमरती के पास सांझा चूल्हा ढाबा के करीब अचानक बस में हंगामा कर दिया और एक सवारी बसंत लाल पुत्र धनेश्वर प्रसाद निवासी रधिया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे बस के शीशे से टकराकर गोली बाहर निकल गई।

शिकायत के आधर पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 733/ 23 धारा 307 आईपीसी व धारा 20/27/30 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा सांझा चूल्हा ढाबा बायपास रोड निकट नगला इमरती से हिरासत में लेकर रिवाल्वर बरामद की। आरोपी संभल सुगर मिल में GM के पद पर तैनात है और घटना के समय शराब के नशे में होना पाया गया।

*विवरण अभियुक्त-*
धर्मेंद्र सिंह पुत्र विशंभर निवासी शिवाय दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश

*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक चंद्र मोहन
2. कांस्टेबल रणवीर सिंह
3. कांस्टेबल अनिल शर्मा

*बरामदगी-*
1-एक अदद FG35614 रिवाल्वर 32mmGUN KANPUR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *