रानीपुर हरिद्वार
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने व आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर मुस्तैदी से काम करते हुए हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता मिली रही है।
इसी क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर C ब्लॉक के पास मिलिट्री फार्म जाने वाले रास्ते से स्कूटी से शराब तस्करी करते हुए अभियुक्त दानिश को लगभग 03 पेटी देशी शराब के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त द्वारा उक्त बरामद शराब विपिन पुत्र रामसिंह का होना बताया जो बड़ा शराब माफिया है। जिसके द्वारा आगामी निकाय चुनाव में खपाने के लिए भारी मात्रा में शराब इक्कठा की जा रही थी। विपिन कुमार पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका हैl
अभियुक्त की निशांदेही पर शिवालिक नगर मिलिट्री फार्म के अन्दर खंडहर से 15 पेटी देशी व 03 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
रानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दानिश व माफिया/तस्कर विपिन के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 24/25 धारा 60/72 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकाश में आए अभियुक्त की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- दानिश पुत्र स्व0 मुन्ना हाल निवासी काली के मकान पर किरायेदार मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार स्थाई निवासी ग्राम समादार दालमण्डी पुल के पास जनपद सहारनपुर उ0प्र उम्र-25 वर्ष
*बरामदगी-*
1- लगभग 18 देशी शराब
2- कुल 03 पेटी अंग्रेजी शराब
3- तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी
*पुलिस टीम-*
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. SSI मनोहर सिंह रावत
3. उ0नि0 विकास रावत
4. हे0का0 गोपीचन्द
5. हे0का0 प्रदीप
6. का0 सन्दीप तोमर
7-का0 विवेक गुसाईं