बहादरबाद हरिद्वार
जनपद हरिद्वार में नेशनल हाईवे पर होने वाले एक्सीडेंट पर रोक लगाने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता प्रोग्राम और चालानी कार्रवाई की जाती है । सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसमें एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह एवं एसपी ट्रैफिक रेखा यादव द्वारा सभी थाना प्रभारियों को हाईवे पर एक्सीडेंट मे कमी लाने हेतु प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया था।
उक्त परिपेक्ष्य में काम करते हुए हाईवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगवाए जा रहे हैं। चेतावनी बोर्ड दिखने पर वाहन चालकों को आसानी से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी हो पाएगी व समझदार चालक वाहनों को सीमित गति में ही चलाएंगे।