लक्सर हरिद्वार 

 

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए हरिद्वार पुलिस मुस्तैदी से काम करते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त जहूर पुत्र कल्लू को 105 इंजेक्शन TRAMADOL HYDROCHLORIDE व अभियुक्त फरदीन पुत्र सब्बू को 04 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*

1- जहूर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम रमपुरा भोपतनगर थाना सिरोली जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष
2- फरदीन पुत्र सब्बू निवासी ग्राम रमपुरा भोपतनगर थाना सिरोली जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष

*बरामदगी-*
1- 105 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 210 ml
2- 4 ग्राम स्मैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *