–
हरिद्वार समाचार-थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार दिल्ली हाईवे बाईपास सर्विस रोड पर निकट रघुनाथ रेजीडेन्सी के पास समय रात्री एक व्यक्ति पप्पन पुत्र रामपाल नि0 इन्द्रा कालोनी ब0बाद0 लहुलुहान हालत मे सडक के किनारे मृत पडा था जिसकी सूचना मृतक के लडके मंयक ने थाना हाजा को दी जिस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगणो को सूचित करते हुये तुरन्त मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे व मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया। मृतक पप्पन के परिजनो द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 22.02.2021 को पप्पन शाम लगभग 7 बजे अपने घर से अकेले अपनी स्कूटी एक्टिवा नम्बर यूके 08 एवी 7202 से किसी काम के लिये निकला था जब वह काफी रात तक वापस नही आया और उसका मो0न0 नही लगा तो हम लोग उसे ढूंढते हुये बाईपास रोड पर आये तो पप्पन लहुलुहान हालत मे सर्विस रोड पर पडा हुआ मिला तथा मौके पर उसकी स्कूटी भी गायब थी हमे शक है कि किन्ही अज्ञात लोगो द्वारा पप्पन की हत्या करके उसकी स्कूटी को लूटकर ले गये है । जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर दिनांक 24.02.2021 को वादी श्री पप्पू पुत्र रामपाल नि0 इन्द्रा बस्ती बहादराबाद की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 85/21 धारा 302/394 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तगणो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
घटना का अनावरण-उपरोक्त जघन्य हत्याकाण्ड व स्कूटी लूटने की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अभियुक्तगणो की तलाश/गिर0 हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बहादराबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बहादराबाद व सीआईयू टीम हरिद्वार की अलग अलग टीमो का गठन किया गया अलग अलग टीमो द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज, साक्ष्यो का संकलन व संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गयी पुलिस टीम द्वारा साक्ष्यो का संकलन कर चैकिंग के दौरान दिनांक 01.03.2021 को सलेमपुर की तरफ से बिना नम्बर प्लेट स्कूटी सवार दो व्यक्तियो को पुराना पथरी पावर हाउस के पास रोका गया तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम गुरमीत व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नवीन निवासीगण ग्राम देदनौर थाना नकुड जिला सहारनपुर बताया पुलिस टीम द्वारा सख्ताई से पूछने पर स्कूटी सवार व्यक्तियो ने बताया कि यह स्कूटी हमने दिनांक 22.02.2021 की रात्री को दिल्ली हरिद्वार बाईपास सर्विस रोड पर खडे व्यक्ति जो अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था उसके सिर पर पीछे से अचानक डंडा मारकर उसे घायल कर उसकी स्कूटी लूट कर फरार हो गये थे। अभियुक्तगणो की निशानदेही पर आलाकत्ल डंडा शमशान घाट रोड की झाडियो से बरामद किया गया। अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोग किराये के मकान पर बद्रीशपुरम कालोनी बैरियर न0 6 रानीपुर मे रहते है तथा यहाँ पर दिहाडी मजदूरी का काम करते है हमारी माली हालत काफी खराब है हमे मकान का किराया देना था यह स्कूटी बेचकर हमे अपने मकान का किराया देना था जिस कारण हमने यह घटना कारित की। उपरोक्त स्कूटी सवार व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा 302/394/411/34 भादवि से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास के बारे मे उनके गृह जनपद सहारनपुर से सम्पर्क किया जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त घटना का त्वरित अनावरण करने पर पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 2500 रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गई ।
नाम अभियुक्त गण –
1.गुरमीत पुत्र सेठपाल नि0 देदनौर थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0
2.नवीन पुत्र जसवीर नि0 उपरोक्त
बरामदा माल -एक स्कूटी न0 यूके 08 एवी 7202 , एक डंडा आला कत्ल
पुलिस टीम –
थाना बहादराबाद सीआईयू टीम हरिद्वार
1.थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल 1.प्रभारी श्री दीप कुमार
2. उ0नि0 रणजीत सिहं तोमर 2.हे0का0 सुन्दर लाल
3. उ0नि0 प्रवीण विष्ट 3.का0 पदम
4.एचसी निजाम अली 4.का0 विवेक
5. का0 अरविन्द नेगी 5.का0 हरवीर सिहं रावत
6. का0 बारुदत्त जोशी 6.का0 मनोज कुमार
7. का0 दीपक भट्ट 7.का0 अजय कुमार
8. का0 राहुल देव 8. का0 उमेश
9. का0 सुशील चैहान 9. का0 वशीम
10. का0 रविन्द्र भोज
11. का0 प्रेम दानू
12. का0 चालक सुनील कुमार
13.का0 दिनेश चैहान
14. का0 अनिल राणा
—————————————————