रानीपुरहरिद्वार
हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एवं जनपद में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलो के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस लगातार बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, कबाडियो, मोटर मैकेनिको, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियो एवं संदिग्धो के सत्यापन की कार्यवाही कर रही है, एवं जनता को सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।
उक्त अभियान के अनुपालन में आज दिनांक-09.02.2025 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत *अशोक वाटिका कालोनी,सिद्वी विनायक कालोनी सलेमपुर व सुमनगर क्षेत्र* में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो, मोटर मैकेनिको आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया ।”
“अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा मौके पर कुल 85 बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो का सत्यापन किया गया, तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर *09 मकान मालिको के कुल 90,000/रू0 के कोर्ट चालान किये गये।*
*कार्यवाही का विवरण-*
1- कुल 09 कोर्ट चालान (धनराशि 90,000/-रू0)
*पुलिस टीम-*
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 अर्जुन कुमार, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 मंजुल रावत. कोतवाली रानीपुर
5- अ0उ0नि0 नन्द किशोर, कोतवाली रानीपुर
6- कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण