बुग्गावाला  हरिद्वार

दिनाँक 13.12.24 को SDM भगवानपुर के आदेशानुसार राजस्व विभाग टीम एवं बुग्गावाला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला कर अवैध कब्जा हटाया गया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान विरमपाल व उनके 05 साथियों ने सरकारी कार्य में l बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की गई।

पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, वह लोग उतेजित होकर पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुये शांति व्यवस्था बाधित करने लगे।

जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगड़ रही थी साथ ही किसी संज्ञेय अपराध होने की प्रबल सम्भावना हो गयी थी मौक़े पर मौजूद नायब तहसीलदार के आदेश पर सभी को अन्तर्गत धारा 170 BNSS के हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए गये सभी व्यक्तियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता आरोपित-*
1. विरमपाल पुत्र दयाल सिहं नि0 तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वारा उम्र 59 वर्ष
2. ⁠सीमा पुत्री विरमपाल नि0 तेलपुरा उम्र 20 वर्ष,
3. ⁠निर्मला पत्नी धर्मसिहं नि0 तेलपुरा उम्र 30 वर्ष
4. ⁠डिम्पल पुत्री विरमपाल उम्र 25 वर्ष नि0 तेलपुरा,
5. ⁠शुभम पुत्र विरमपाल उम्र 21 वर्ष नि0 तेलपुरा
6. ⁠रोनू उर्फ रविन्द्र पुत्र विरमपाल नि0 तेलपुरा उम्र 30 वर्ष

*राजस्व विभाग टीम-*
1. कानूनगो ओमप्रकाश
2. ⁠लेखपाल रेखा चौहान
3. ⁠पटवारी सोनम राठोर
4. ⁠पटवारी टीना जोशी
5. ⁠पटवारी नवीन त्यागी
6. ⁠पटवारी मोहित

*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 प्रवीण विष्ट
2. ⁠अपर उ0नि0 बलवीर
3. ⁠उ0नि0 ममता रानी
4. ⁠हे0का0 प्रर्णिता पाण्डेय
5. ⁠हे0का0 कुन्दन सिहं
6. ⁠हेड कां. कुश कुमार
7. ⁠हो0गा0 अमिता
8. ⁠हो0गा0 आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *