मंगलौर हरिद्वार 

 

एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत ऑपरेशन लगाम के तहत प्रभावी रूप से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है निर्देश के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग नेक्सन गाड़ी नंबर HR78K 0729 को चेक करने पर उसका चालक राहुल अत्यधिक शराब के नशे में था तथा उसके अन्य चार साथी द्वारा भी शराब के नशे में सड़क सरे आम पर हो- हल्ला कर रहे थे जिनको समझने का प्रयास किया गया परंतु नहीं माने तथा एक ट्रक चालक के साथ उलझ कर उसके साथ मारपीट का प्रयास कर रहे थे जिनको काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु नहीं माने

जिसपर पुलिस टीम द्वारा चालक का चालान अंतर्गत धारा 185,202 M.V. ACT में किया गया तथा अन्य चार का चालान अंतर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम में किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण*
=====================
1- राहुल पुत्र केवी सिह निवासी वैशाली सैक्टर 2 गाजियाबाद उ0प्र0 – चालक 185 पुलिस अधि0
2- सुनील पुत्र सोबिर सिह निवासी ग्राम दस्तोही जिला हापुड उ0प्र0
3- प्रिन्स पुत्र अशोक निवासी धनोरा जिला हापुड उ0प्र0
4- अमित पुत्र प्रेम चन्द निवासी बेबिया धनपुर प्रतापगढ
5-प्रदीप पुत्र रामपाल निवासी रहिशपुर जिला गाजियाबाद

*सीज गाडी*
=============
1- *नोक्सन HR87K-0729*

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 बलवीर सिह
2-हे0कानि0 शुदेश अग्रवाल
3-कानि0 तेजपाल
4- कानि0 अंकित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *