हरिद्वार-
थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया चोरी का अभियुक्त-दिनांक 08.02.2022 को वादी अजय पुत्र हरपाल सिह निवासी पीठ बाजार थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार के द्वारा तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 118/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में अभि0 से चोरी का माल सहित जनपद स0पुर से बरामद किया गया अभियुक्त के कब्जे से 32500ध्- रुपये चोरी किये गये बरामद हुये ।
नाम पता अभियुक्त –
1-आकाश पुत्र शिव कुमार निवासी मुस्सेपुर मण्डावार जिला बिजनौर उ0प्र0
बरामदगी-
1-32500ध्- रुपये बरामद होना
पुलिस टीम -उ0नि0 विजय प्रकाश, कानि0 1048 अमित भट्ट।
———————————————–
लक्सर-दिनांक 20.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मेटाडोर तिराहा सचिन कुमार पुत्र केशवराम निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 100 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
भगवानपुर-दिनांक 20.02.2022 को पत्नी अखलाख उर्फ खड्डू निवासी ताजपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता खेड़ी शिकोहपुर भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि 1. अखलाख 2. इकबाल पुत्र भूरा 3. शाहिस्ता पत्नी इकबाल 4.पत्नी भूरा 5. पत्नी भूरा निवासीगण ताजपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 6. मुजम्मील पुत्र अनवर 7. पत्नी मुजम्मील निवासीगण मौहल्ला कस्साबान बेहट सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा वादिया से दहेज की मांग कर, दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
———————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *