हरिद्वार-थाना खानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया लूट का अभियुक्तः-
घटना का विवरण-दिनांक 19.10.21 को खाना खानपुर के चैकी गोवर्धनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोवर्धनपुर से लालचन्दवाला सुनसान मार्ग पर स्पलेण्डर सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी श्री राकेश कुमार पुत्र रामखिलाडी निए रानीपुर थाना कोतवाली रानीपुर व उनके साथी विभोर कुमार पासी पुत्र रमेश सिंह नि० गुलाब बाग क जनपद हरिद्वार जो फाइनेंस का काम करते हैं) को रोककर उनके साथ मारपीट व लूटपाट कर उनके पास से नकदी 8000 रुपये, एक टैब लिनोवा कम्पनी, एक मिनी प्रिन्टर मशीन व बैंक के कुछ दस्तावेज इत्यादि को तमन्चे के बल पर धमका कर 02-03 फायर करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके अतिरिक्त दिनांक 03.12.21 को को0 लक्सर में रा0 डिग्री कॉलेज भूरनी रोड के पास मो0साई सवार बादलपुत्रचन्द्रपाल नि० लम्सार को गोली मारकर उसकी मोसाई० लूट ली गयी थी तथा दिनांक 07-11-21 को ग्राम ब्रहमपुर को) लक्सर में इखलाफ गुड की चरबी वाले के यहां मारपीट व हवाई फायर किया गया था जिनके सम्बन्ध में कोलभर में अभियोग पंजीकृत है।
घटना का अनावरण- उपरोक्त उपन्य अपराध लूट व फायरिंग की घटना को मद्देनजर रखते हुये अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अभियुक्त गणों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे. व घटना का अविलम्ब अनावरण कर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व लूटे गये माल की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया था, उपरोक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल पर्यवेक्षण में धानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया, पुलिस टीमों के द्वारा घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल आस-पास के स्थानों व घटनास्थल से अन्दर व बाहर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेको का गहनता तथा तकनीकी विश्लेषण किया गया थाना क्षेत्र व आस-पास बोर्डर क्षेत्र के संदिग्धो व पुराने अपराधियों से पूछताछ की गयी जिससे पूर्व में दिनांक 21.12.21 को थाना खानपुर लालचन्दवाला में हुयी लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त फिरोज पुत्र अफजाल निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकाश में आया कि उपरोक्त तीनो घटनाओं में शामिल मुख्य आरोपी रोहित उर्फ बिल्ला पुत्र भवर सिंह नि० खानपुर है जो कि काफी शातिर अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे दिनांक 18.02.22 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा पतारसी सुरागरसी व साइबर सेल तथा सी0आई0यू0 रुडकी हरिद्वार के तकनीकी सहयोग से उपरोक्त तीनो घटनाओं को अन्जाम देने वाले शातिर मुख्य आरोपी को ब्रहमणवाला तिराह लक्सर रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके निशान देही पर उपरोक्त घटनाओं में प्रयुक्त किया गया अवैध तमंचा 315 बोर व लूटी गयी नकदी तथा फाइनेन्स सम्बन्धित दस्तावेज बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पटनाओं को अंजाम देना बताया गया जिनकी तलाश जारी है।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर खोखा राखण्ड
3. लूटी गयी नकदी/फाईनन्स सम्बन्धित दस्तावेज
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. अभियुक्त रोहित उर्फ बिल्ला पुत्र भवर सिंह नि० खानपुर
आपराधिक इतिहास- 1-मु०अ०स० 512/16 धारा-394,411 भादवि धाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र0)
ऽ 2-मु०अ०म० 16/17 धारा 147, 148, 149,323,504, 506,307,341 भादवि धाना खानपुर 3-मु०अ०स० 84/17 धारा 323,504, 506,351 भादवि धाना खानपुर
4-मुअम) 95/17 धारा १ः गुण्डा अधि० पाना खान
5-मु०अ०स० 220/21 धारा 307,394,411,1208 भादवि धाना खानपुर
6-मु०अ०स०, 863/21 धारा 147, 148, 149, 307,504,506,120ठ भादवि को ल
7.मु०अ०स०, 909/21 धारा 147, 148, 149, 307,394,504 भादवि कोलम्मर
अपराध करने का तरीका व कारण
अभियुक्त व उसके वॉक्षित साथी कम पढ़े लिखे है गलत संगत में पड़ जाने के कारण शोहरत नाम कमाने के लिये बनाकर योजनाबद्ध तरिके से पटनाओं को अंजाम देने के पश्चात अपनी जीवन शैली व शौक को पूरा करने के लिये मिलकर लूट इत्यादि की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
पुलिस टीम का विवरण
1. संजीव थपलियाल (भानाध्यक्ष खानपुर),2- उ0नि0 नवीन सिंह चैहान (चैकी प्रभारी गोवर्धनपुर),3. उ0नि0 विकास रावत,4 उनि0 लक्ष्मण जोशी 5. का० गोविन्द रावत,6. चालक कुलदीप कुमार 7. का० अनिल कुमार,1- का0 शक्ति गुमाईसाईबर मैल 2- का0 अशोक-सी०आई०,3 का वसीम सी०आई०(हरि)
———————————————-
कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा एक मोबाइल चोर को स्कूटी सहित किया गया गिरफ्तार-दिनांक 18 फरवरी 2022 को श्री मनोज जोशी पुत्र गोवर्धन जोशी निवासी मकान नंबर 170 से खेमानंद मार्ग खड़खड़ी हरिद्वार द्वारा स्कूटी नंबर यूके 08 एजी 7406िि मेस्ट्रो में सवार दो व्यक्तियों द्वारा उसका फोन चोरी कर ले जाने के संबंध में चैकी खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं के सुपुर्द हुई, उक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक नगर श्री राकेंद्र सिंह कठैत के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्त गण को पकड़ने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए.
उक्त दिशानिर्देशों के क्रम में आज दिनांक 19 फरवरी 2022 को मुखबिर की सूचना पर अभिषेक सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती पेट्रोल पंप, के पास बस अड्डा राजीव नगर, कोतवाली नगर हरिद्वार को माल मुकदमाती स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त अभिषेक सिंह के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने साथी वीरू के साथ कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने भीमगोड़ा में एक दुकान पर गए थे और दुकानदार द्वारा अपने दुकान के काउंटर पर रखें मोबाइल फोन चोरी चोरी कर लिया गया था, फरार अभियुक्त वीरू की तलाश की जा रही है,अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त का चालान कर उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त.अभिषेक सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती पेट्रोल पंप के पास बस अड्डा राजीव नगर कोतवाली नगर हरिद्वार ।
बरामद माल का विवरण-माल मुकदमाती स्कूटी मेस्ट्रो
पुलिस टीम-एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं, कॉन्स्टेबल 780 जयदेव सिंह ,कांस्टेबल 292 मनोज कुमार ,चैकी खड़खड़ी, कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
………………………………………………………………………………………………….
कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया चोरी का अभियुक्तः-दिनांक 18.02.2022 को बाबर पुत्र केशर निवासी शक्ति मोहल्ला सिटी पब्लिक स्कूल रुड़की ने कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की दिनांक 17.02.2022 को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बंदा रोड रुड़की से वादी के 400000 चोरी कर लिए थे इस सूचना पर कोतवाली रुड़की पर ’मुकदमा अपराध संख्या 228/22 धारा 379 आईपीसी’ पंजीकृत किया गया तथा मुकदमे की विवेचना चैकी प्रभारी सोत बी ेप संजय नेगी के सुपुर्द की गई।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए तथा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए इसी क्रम में दिनांक 19.2.2022 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सरफराज उर्फ राजू पुत्र इस्लाम नाई निवासी इस्लामनगर सपना टॉकीज कोतवाली रुड़की को रामपुर रोड रुड़की से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी हुई धनराशि 3,70,000 (तीन लाख सत्तर हजार)बरामद किए गए। घटना के त्वरित अनावरण के संबंध में उच्च अधिकारी गणों द्वारा कोतवाली रुड़की पुलिस टीम की सराहना की गई है।
अभियुक्त-सरफराज उर्फ राजू पुत्र इस्लाम नाई निवासी इस्लामनगर सपना टॉकीज कोतवाली रुड़की
बरामदगी का विवरण-धनराशि 3,70,000 (तीन लाख सत्तर हजार रुपए)
पुलिस टीम. ैेप दीप कुमार, ैप संजय नेगी, ब् बिपिन चंद्र।
———————————————–
ज्वालापुर-दिनांक18.02.2022 को पत्नी राम सिंह नि0 म0न0 214 गली नं0-4 अम्बेडकर नगर ज्वालापुर हरिद्वार ने थाना ज्वालापुर पर सूचना दी कि 1. सुशील कुमार पुत्र हरिराम 2. कुसुमलता पत्नी सुशील कुमार 3. राजेश कुमार पुत्र हरिराम नि0गण अम्बेडकर नगर ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा वादिया के साथ गाली गलौच कर हमला करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 18.02.2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मेन गेट के सामने तिराहे पर जावेद पुत्र मीर हसन नि0 ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 01 अद्द चाकू बरामद की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 18.02.2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रेगुलेटर पुल के पास साजिद पुत्र सगीर नि0 उमर मस्जिद इम्माम बाडा चैक बडी सडक ज्वालापुर हरिद्वार अभि0 के कब्जे से 01 अद्द चाकू बरामद की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिडकुल-दिनांक18.02.2022 को पत्नी सुधीर कुमार निवासी सुभाष नगर कोत0 ज्वालापुर जनपद हरिद्वार ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि लोकेश कुमार पुत्र नामालूम निवासी नामालूम लोकेश कुमार द्वारा वादिया व वादिया के पति के साथ मारपीट, गाली गलौच की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूड़की -दिनांक 18.02.2022 को पत्नी सुनील कुमार भटनागर निवासी सिविल लाईन रूड़की हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि वर्ना कार वाहन संख्या यूके 08 पी 4400 का चालक नाम पता अज्ञात वर्ना कार वाहन संख्या यूके 08 पी 4400 का चालक नवीन निवासी अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादिया के पति को टक्कर मारना जिससे वादिया के पति की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पथरी -दिनांक 18.02.2022 को सूर्य प्रकाश आर्य पुत्र स्व0 फूल सिंह आर्य नि0 ग्राम फेरूपुर पथरी हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि धर्मेन्द्र सिंह आदि 04 नफर अभि0 द्वारा वादी की सम्पत्ति में लगे ताले को तोडना व बबलू के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
लक्सर-दिनांक 18.02.2022 को देवेन्द चैधरी पुत्र अजब सिंह नि0 लक्सर गाॅव लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि 1. पंकज पुत्र सतीश 2. ममता पत्नी पंकज 3. देव पुत्र पंकज नि0गण लक्सर गाॅव लक्सर हरिद्वार अभि0गणों द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना व तन्त्र मन्त्र कर नीबू घर में फेकना। उक्त सम्बन्ध मं कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
खानपुर-दिनांक 18.02.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग खानपुर रोहित उर्फ बिल्ला पुत्र भंवर सिह निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना खानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेड़ा -दिनांक 18.02.2022 को थाना झबरेडा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग अकबरपुर झोझा से अज्ञात अभि0गणों द्वारा गौकशी व फरार हो जाना तथा मौके से 40 किलोग्राम गौमांस व गौकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर -दिनांक 18.02.2022 को इन्तजार पुत्र हनीफ नि0 चैली शाहबुद्दीनपुर भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि 1. मनव्वर पुत्र मंजूर 2. वहाब पुत्र मंशूर 3. प्रवेज पुत्र जहूर नि0गण सिकन्दरपुर भगवानपुर हरिद्वार द्वारा आकिल पुत्र अलीहसन के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। ———————————————–