हरिद्वार 

ड्रग्स तथा 01 अवैध अस्त्र का थाना पथरी खानपर गंगनहर, रानीपुर लक्सर कनखल तथा पिरान कलियर में कुल 11 मामलों में एफ०आई०आर० दर्ज करते हुए 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा 300.96 ली० देशी शराब तथा 362 ली० कच्ची शराब तथा 476.1 ली० अंग्रेजी शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 5,73,668.00 आंकी गयी तथा एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत 1500 ग्राम चरस जब्त की गयी जिसकी किमत रू0 1,50,000.00 आंकी गयी। पुलिस विभाग द्वारा कुल 9383.66 ली० कुल शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 41,74,897.00 आंकी गयी है। आबकारी विभाग द्वारा 298.04 ली० अवैध शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 78.616.00 आंकी गयी तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आगकारी टीमों द्वारा 24 स्थानों पर छापे मारते हुए कुल 05 अभियोग दर्ज किये गये। इसके अतिरिक्त गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत अभी तक 43 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 34-लक्सर में एफ०एस०टी० की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान श्री राहुल पुत्र श्री प्रमोद कुमार, निवासी पूर्वाली गणेशपुर रुड़की से रू० 3,07.000.00 अवैध नगदी जब्त की गयी। इस प्रकार एफ०एस०टी० टीम सं० [30,19,000,00, एस०एस०टी० टीम द्वारा रु019,12,890.00 तथा पुलिस टीम द्वारा रू0 6,45,000. .00 इस प्रकार कुल रुo 55,76,890.00 की नगदी जनपद हरिद्वार में निर्वाचन के दौरान जब्त की गयी।

बी०एच०ई०एल० कन्वेन्शनल हॉल में खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर द्वारा ऑब्जरवर महोदय, की उपस्थिति में लगभग 200 माईको ऑब्जरवर को निर्वाचन के दौरान उनकी भूमिका एवं दायित्वों / जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है तथा प्रशिक्षण के दौरान फीडबैक लेते हुए ऑब्जरवर महोदय द्वारा भी समुचित दिशा-निर्देश प्रदान किये गये समस्त माईक्रो आफब्जरवर दिनांक 13 फरवरी, 2022 को मतदान पार्टी के साथ पोलिंग स्टेशन / बूथ के लिए समय से रवानगी करेगें।

आदर्श आचार संहिता लागू होने से जनपद में अभी तक कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस विभाग द्वारा मास्क उल्लघन में 1246 चालान काटते हुए रू० 6,23,000.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा सामाजिक दूरी के उल्लंघन करने पर 19074 व्यक्तियों का चालान काटते हुए रु० 22,60,100.00 का जुर्माना वसूल किया गया। निर्वाचन सम्बन्धित गतिविधियों के दौरान मास्क उल्लघंन करने पर 239 चालान काटते हुए सं० 1,19,500.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 3881 व्यक्तियों का चालान काटते हुए रु० 4.24.200.00 का जुर्माना वसूल किया गया। इस प्रकार पुलिस विभाग की टीम द्वारा कुल रुo 34,26,800.00 का जुर्माना वसूल किया गया।

ई०टी० बी०पी०एस० नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 12 फरवरी, 2022 को सर्विस वोटर के 18 मतपत्र सामान्य कार्मिकों 02 मतपत्र, इस प्रकार कुल 20 मतपत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हुए है।

इसके साथ ही निर्वाचन कार्यों में तैनात जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एफ0एस०टी० व अन्य फील्ड स्तरीय टीम की जी०पी०एस० लोकेशन ट्रेसिंग सिस्टम के द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। क्षेत्र में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही भी की जा रही है। बल्क एस०एम०एस० सेवा के माध्यम से फील्ड कर्मचारियों को निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न सूचनाओं के सम्बन्ध में निरन्तुर समय-समय पर संदेश प्रेषित किये जा रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *