हरिद्वार- मा0 व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चौधरी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह में दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में कलक्ट्रेट भवन के सभागार कक्ष, रोशनाबाद, हरिद्वार में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण तीन बार किये जाने के क्रम में विधान सभा क्षेत्र 33 मंगलौर, 34 लक्सर तथा 35 हरिद्वार ग्रामीण के प्रत्याशियों का द्वितीय लेखांकन निरीक्षण किया।
मा0 व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चौधरी ने बताया कि द्वितीय लेखांकन निरीक्षण के दौरान 33 मंगलौर से प्रत्याशी श्री काजी मोहम्मद निजामुद्दीन कांग्रेस, श्री विजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय लोकदल, श्री काजी मोहम्मद मोनिस आजाद समाज पार्टी, श्री शरद पाण्डेय सपा, श्री अनीक अहमद निर्दलीय, 34 लक्सर विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुश्री रेनू कश्यप निर्दलीय तथा 35 हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी श्री साजिद अली सपा उपस्थित नहीं हुये। उन्होंने बताया कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार इन प्रत्याशियों के विरूद्ध रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किये जायेंगे तथा 48 घण्टे के बाद भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171(1) के अन्तर्गत एफआईआर दायर किये जाने के साथ अभ्यर्थियों को जारी वाहन अनुमति वापस ली जायेगी।