हरिद्वार-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किया गया अवैध शराब (28 पेटियों) का जखीरा बरामद-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु सख्त कार्रवाई करने के आदेश निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राकेंद्र कठैत के नेतृत्व में 7 फरवरी 2022 की रात्रि को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गश्त करते हुए हिल बाईपास रोड पर रोडवेज वर्कशॉप के पास झाड़ियों की ओर पहुंचे तो कुछ दूरी से अंधेरे में एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया, उक्त व्यक्ति का काफी दूर तक पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया, लेकिन वह अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया, इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा आसपास खोजबीन की गई तो रोडवेज वर्कशॉप के पास झाड़ियों में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ, अवैध शराब की पेटियों की गिनती करने पर कुल 28 पेटियां (1344 पव्वे) पिकनिक मार्का बरामद हुए।उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 78/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है, फरार अभियुक्त की धरपकड़ के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
बरामदगी का विवरण-
28 पेटी (कुल 1344 पव्वे) देशी शराब पिकनिक मार्का।
पुलिस टीम’- प्रभारी निरीक्षक श्री राकेंद्र कठैत ,एसएसआई श्री मनोहर सिंह भंडारी ,एसआई श्री अशोक कश्यप,कॉन्स्टेबल 148 महिपाल सिंह, कॉन्स्टेबल 678 रविन्द्र , कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
———————————————
थाना पथरी पुलिस द्वारा किया गया 12 ग्राम स्मैक/150 लीटर अवैध कच्ची शराब/05 पेटी देशी शराब बरामद-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन में दिनांक 07.02.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में थाना पथरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपक्कड़ हेतु अभियान चलाते हुए टीम का गठन किया गया तथा थाना क्षेत्र अंतर्गत चैकिंग अभियान चलाया गया तो दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर खेड़ा गांव निकट ग्राम दिनारपुर में 02 नफर अभियुक्त क्रमश 1-ईनाम पुत्र यासीन 2-मोहम्मद साजिद पुत्र शहीद निवासी गण ग्राम कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार एक जायलो कार परिवहन करते हुये उनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक की बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध थाना पथरी पर मु0अ0सं0- 86/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज किया गया!
नाम पता अभियुक्त-
1-ईनाम पुत्र यासीन
2-मोहम्मद साजिद पुत्र शहीद निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार।
’बरामदगी का विवरण’
1-12 ग्राम स्मैक ।
2-जायलो कार रजि0 नं0- भ्त्38त्3272
पुलिस टीम’
1- उ0नि0 राजेन्द्र पंवार
2-का0 534 राकेश नेगी
3-का0 754 देवेन्द्र
व नारकोटिक्स टीम!
150 लीटर अवैध कच्ची शराब /05 पेटी देशी शराब
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन में दिनांक 07.02.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में थाना पथरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपक्कड़ हेतु थानाध्यक्ष पथरी द्वारा टीमों का गठन कर भिन्न-भिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया, तो दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिवगढ़ में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रवि पुत्र सुरजमल निवासी ग्राम शिवढ़ थाना पथरी हरिद्वार के कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया गया, व ग्राम धनपुरा निवासी अजय कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार के कब्जे से 05 पेटी देशी पिकनिक शराब की बरामदगी करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया, व विशाल पुत्र पप्पू निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया, उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पथरी पर आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज करते हुये अभियुक्त रवि पुत्र सुरजमल उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-87/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 व अभियुक्त अजय कुमार उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-88/22 धारा 60 आबकारी अधि0 व अभियुक्त विशाल पुत्र पप्पू उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-89/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 का अभियोग दर्ज किया गया!
नाम पता अभियुक्त गण-
1-रवि पुत्र सुरजमल निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी हरिद्वार।
2-अजय कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार।
3-विशाल पुत्र पप्पू निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
1-रवि उपरोक्त के कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
2-अजय कुमार उपरोक्त के कब्जे से 05 पेटी अवैध देशी पिकनिक शराब ।
3-विशाल उपरोक्त के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
पुलिस टीम का विवरण’
1-एस0ओ0 रविन्द्र कुमार
2-उ0नि0 चरण सिंह
3-का0 88 अजय
4- का0 746 मनोहरी
5-का0 1087 जोत सिंह
6-का0 280 सतेन्द्र शर्मा
7- का0 1186 दिनेश
8- का0 1216 रघुवीर
————————————–
थाना भगवानपुर हरियाणा ब्रान्ड की मोकडोल व इपिरियल ब्लू तथा उत्तराखण्ड की 8 पी0एम0 व प्ळस् न0 1 गोल्ड अग्रेजी शराब की 25 पेटियो के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार -जनपद हरिद्वार में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 07.02.2022 को भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गयी परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को दौराने चैकिंग सोनाली पुल के पास एक व्यक्ति विक्रम सैनी ैध्व् प्रेमचन्द्र त्ध्व् डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 45 वर्ष को वाहन आल्टो सं0 न्।08थ्3952 में हरियाणा ब्रान्ड की 1 पेटी इंपीरीयल ब्लयू व 03 पेटी मेक्डोल, व 17 पेटी उत्तराखण्ड ब्रान्ड प्ळस् छव्.1 गोल्ड व 04 पेटी 8च्ड कुल 25 पेटी अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0 119/2022 धारा 60/72 म्ग्.।बज बनाम विक्रम सैनी पंजीकृत किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
’नाम पता अभि0
विक्रम सैनी ैध्व् प्रेमचन्द्र त्ध्व् डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ।
बरामदगी माल का विवरण
1-1 पेटी इंपीरीयल ब्लयू
2-व 03 पेटी मेक्डोल,
3-17 पेटी उत्तराखण्ड ब्रान्ड प्ळस् छव्.1 गोल्ड
4- 04 पेटी 8च्ड कुल 25 पेटी अग्रेजी शराब
’पुलिस टीम का विवरणः-’
1-पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर
2-उ0नि0 दीपक चैधरी
3-का0 955 सुधीर
4-का0 चालक लाल सिंह
——————————————— थाना भगवानपुर 280 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ अभि0 गिरफ्तार-
जनपद हरिद्वार में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 07.02.2022को भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गयी परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को अकोना कम्पनी के पास मुखबिर की सूचना पर देवेन्द्र कुमार पुत्र वेदपाल निवासी रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 280 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0-120/2022 धारा 60 म्ग्.।बज बनाम देवेन्द्र कुमार पंजीकृत किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभि0
रागिब देवेन्द्र कुमार पुत्र वेदपाल निवासी रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी माल का विवरण-280 पव्वे देशी शराब
पुलिस टीम का विवरणः-उ0नि0 आशीष शर्मा ,का0 364 ललित ,का0 1574 नारायण
——————————————
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त- जनपद हरिद्वार में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिद्वार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई में कल दिनांक 7 फरवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के निर्देशन में रानीपुर पुलिस और सीआईयू के द्वारा चलाए गए अभियान में मुखबिर की सूचना पर सेक्टर वन पीठ बाजार भेल हरिद्वार के पास से रात्रि में एक व्यक्ति को अशोक पुत्र मेवाराम निवासी सेक्टर 1 पीठ बाजार को गिरफ्तार किया गया जिसके बने गोदाम में से कुल 29 पेटी मैं से कुल 627 हाफ और 36 पव्वे अंग्रेजी शराब नाइट ब्लू मेट्रो बरामद की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- अशोक पुत्र मेवाराम निवासी बीच बाजार सेक्टर 1 ।
बरामद माल- 627 हाफ और 36 पव्वे अंग्रेजी शराब लाइट ब्लू मेट्रो
’गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.निरीक्षक कुंदन सिंह कोतवाली रानीपुर
2.नरेंद्र सिंह बिष्ट सीआईयू जनपद हरिद्वार
3.वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुरोध व्यास कोतवाली रानीपुर
3.उप निरीक्षक रंजीत तोमर प्रभारी सीआई हरिद्वार
4.उप निरीक्षक नरेंद्र कोतवाली रानीपुर
5.कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर कोतवाली रानीपुर
6.कॉन्स्टेबल राजवीर कोतवाली रानीपुर
7.कॉन्स्टेबल पंकज देवीली कोतवाली रानीपुर
8.कांस्टेबल जितेंद्र कोतवाली रानीपुर
8.कॉन्स्टेबल ताज बर कोतवाली रानीपुर
9.कॉन्स्टेबल विवेक सीआई यू
10.कॉन्स्टेबल नरेंद्र सीआईयू
11.कांस्टेबल उमेश सी आईयू
12. कॉन्स्टेबल मनोज सीआईयू
13. कॉन्स्टेबल अजय सीआईयू
———————————————

थाना खानपुर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार –
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 07.02.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा ग्राम हस्तमौली के जंगलों में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ हेतु छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने वाला कृष्णपाल पुत्र रौला सिंह निवासी हस्तमोली को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा मौके पर लगभग 2000 लीटर लहान नष्ट किया गया व कच्ची शराब बनाने हेतु उपकरण भट्टी, पतीला, पाइप आदि जप्त किए गए ।
पुलिस टीम-संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर, ैप् नवीन चैहान ,कां अजीत
कां अनिल,कां गोविंद।
———————————————
थाना झबरेडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः .थाना झबरेड़ा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत,जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी थाना झबरेड़ा के नेतृत्व में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम में दिनांक 07/02/2022 को माणकपुर रोड झबरेड़ा पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त अरविंद पुत्र धीर मल निवासी मानकपुर थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार को मारुति स्विफ्ट कार नंबर न्ज्ञ8।। 5909 न्ज्ञ08।। 5909 में देसी शराब पिकनिक ब्रांड 5 पेटी, (प्रत्येक पेटी में 48-48 पव्वे) सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना झबरेड़ा पर मु0अ0सं0 120/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी का विवरण
1.मारुति स्विफ्ट कार नंबर न्ज्ञ08।।5909 के अंदर 5 पेटी देशी शराब पिकनिक ब्रांड
’पुलिस टीम
1.ेप संजय पूनिया
2.का भूपेंद
3. का नूर आलम
4. का रणवीर
—————————————–
थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार 30 पेटी देसी शराब पिकनिक मार्का मय एक कार मारुति संख्या न्च्10ब्8231 के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक क्राइम तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक कार मारुति को बाहरपीली के पास रोका गया जिसमें ’1440 पव्वे देसी शराब पिकनिक (कुल 30 पेटी)’ का परिवहन करते हुए हुए अभि0 नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके आधार 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त’
1.नीरज कुमार पुत्र अमित कटरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी’
1-30पेटी( 1440पव्वे )पिकनिक देसी शराब मार्का
2- एक कार न्च् 10ब् 8231
पुलिस टीम’
1-थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चैहान
2-चैकी इंचार्ज चंडीघाट नवीन पुरोहित
3-चैकी इंचार्ज लालढांग वीरेंद्र नेगी
4-का0 मोहन
5-का0 रमेश
6-का0 मनोज
———————————————
थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा छापेमारी करके 105 लीटर कच्ची शराब तथा भट्टी उपकरण बरामद तथा 1000 लीटर लाहन मौके पर नस्ट किया गया-आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक मंगलोर के पर्यवेक्षण मे मादक पदार्थ/अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 07/ 02/2022 को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा गहन सुराग रस्सी पता रस्सी करते हुए लाठरदेवा शेख के पास झोपड़ी लगा कर चाय की दुकान चलाने वाले सुमेर पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम शेरा थाना मातलोड़ा जिला पानीपत हरियाणा की झोपड़ी पर छापामारी कर अवैध 105 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद कर व 1000 लीटर लाहन मौके पर नस्ट कर मौके से गिरफ्तार किया गया जिसके खिलाफ 60/62 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी टीम
1.विनोद प्रसाद थाना प्रभारी झबरेड़ा
2.ेप हाकम सिंह
3.कां संजय नेगी
4.का अजय काला
5. मुकेश नौटियाल
6.मोहित खंतवाल
——————————————-
थाना कनखल पुलिस द्वारा गिरफ्तारकिया गया अभियुक्त व बरामद की गयी अवैध शराबः-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्ष/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध सट्टा, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए जा रहे अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ आदि की रोकथाम हेतु व उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए सघन चैकिंग के दौरान दिनांक 07-02-22 की रात्रि मे अवैध शराब की छापेमारी करते हुए अभियुक्त राहुल त्यागी पुत्र ओम प्रकाश त्यागी निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के कब्जे से गुरबख्श धाम बैरागी कैंप के पास झाड़ियों से 21 पेटी देसी शराब पिकनिक मार्का (कुल 1008 पव्वे ) व 10 पेटी अग्रेंजी शराब आफिसर्स च्वाईश ( कुल 480 पव्वे ) के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 76/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
’पुलिस टीम’
1-मुकेश सिंह चैहान प्रभारी निरीक्षक कनखल,2-उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार। 3-उप निरीक्षकहेमलता ,4 कॉन्स्टेबल 845 नरेन्द्र ,5- कॉन्स्टेबल 475 विकटेश्वर ,6-कॉन्स्टेबल 823 वीरेन्द्र,7- कॉन्स्टेबल 407 सत्येन्द्र ,8- कास्टेबल 817 बलवन्त सिंह।
——————————————–
कनखल-दिनांक 07.02.2022 को ऋषिकुल हाईव पुत्री स्व0 वीरेन्द्र बहादुर राणा निवासी एमसीसी काॅलोनी देवपुरा हरिद्वार ने थाना कनखल पर सूचना दी कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादिया के पति को टक्कर मारकर मृत्यु कारित किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 07.02.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग निकट चैकी जगजीतपुर से 1.सन्दीप पुत्र ईश्वर चन्द नि0 धनपुरा पथरी हरिद्वार 2. अंकुर कुमार पुत्र चमनलाल नि0 जमालपुर कला कनखल हरिद्वार द्वारा वाहन स्कोर्पियो सं0-यू0के0 08 ए0बी0 3740 से अंग्रेजी शराब नोटी बवाय के 80 पव्वे परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध मे थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर -दिनांक 07.02.2022 को नीरज कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी म0नं0 50 गुरू रोड़ पटेल नगर देहरादून ने थाना कलियर पर सूचना दी कि वाहन ट्रक सं0 एच0आर0 45 बी0 4907 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादी को टक्कर मारना जिससे वादी के बायें पैर की हड्डी टूट जाना। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 07.02.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग कलियर जाने वाले तिराहे पर धनौरी पुल के पहले अज्ञात अभि0 द्वारा वाहन कार बिना नम्बर से 10 पेटी पिकनिक शराब कुल 480 पव्वे परिवहन करना व मौके से फरार हो गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूडकी-दिनांक 07.02.2022 को सुरेन्द्र सिंह कुंवर अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान हिमालयन रूड़की हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि विजय पुत्र नत्थू निवासी निकट प्रवीन ठेकेदार वाली गली हरिजन बस्ती ढण्ढेरा रूड़की हरिद्वारए पत्नी हाकम सिंह निवासी मस्जिद ढण्ढेरा रूड़की हरिद्वारए फुरकान पुत्र कालू निवासी निकट बड़ी मस्जिद ढण्ढेरा रूड़की हरिद्वार नसीम खाॅ नि0 हिजडो वाली गली रूड़की हरिद्वारए मुनीर पुत्र नसीम अहमद नि0 मस्जिद के पास भारतनगर रूड़की हरिद्वारए पत्नी असलम नि0 मस्जिद के पास भारतनगर रूड़की हरिद्वारए पत्नी आरिफ नि0 बन्दा रोड रूड़की हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
पथरी-दिनांक 07.02.2022 को संजीव कुमार पुत्र पल्टू नि0 ग्राम भोगपुर पथरी हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि 1.अंशुल पुत्र बचन 2.अमन पुत्र बचन नि0गण ग्राम भोगपुर पथरी हरिद्वार द्वारा वादी व वादी के परिजनो के साथ मारपीट कर कर गम्भीर रूप से घायल करना व वादी की पत्नी के साथ गाली गलौच करना व गाडी का शीशा तोड देना। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर-दिनांक 07.02.2022 को अशोक कुमार प्रभारी संचल दल उद्यान विभाग केन्द्र तेलपुरा भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि प्रवेज खाॅ पुत्र मोहसीन खाॅ नि0 ग्राम खेडी सिकोहपुर भगवानपुर हरिद्वार द्वारा 29 आम के हरे खडे पेडो का कटान किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
—————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *