हरिद्वार-थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद मे नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी थाना बहादराबाद के नेतृत्व मे नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणो को नशे के कारोबार पर अकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम मे दिनाक 07.02.2022 को वाहन चैकिंग के दौरान लोहे के पुल के पास से अभि0 सजीव सिगल पुत्र सुभाषचन्द निवासी मौहल्ला पीपलोतला कैराना थाना कैराना शामली उत्तर प्रदेश को सेन्ट्रो कार नम्बर न्च्.14.।ठ. ट87644 मे देशी शराब पिकनिक मार्का की 14 पेटी (प्रत्येक पेटी मे 48-48 पव्वे) सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्व थाना बहादराबाद मे मु0अ0स0 110/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पजीकृत किया गया है।
नाम पुलिस पार्टी- थानाध्यक्ष श्री रणवीर सिह चैहान , उ0नि0 गजेन्द्र सिह रावत, का0 267 बारूदत्त जोशी, का0 659 हरजिन्द्र सिह, का0 847 विकास थापा
नाम पता अभियुक्त-सजीव सिगल पुत्र सुभाषचन्द निवासी मौहल्ला पीपलोतला कैराना थाना कैराना शामली उत्तर प्रदेश।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 87/2017 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना बहादराबाद
2-मु0अ0स0 112/2017 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना बहादराबाद
बरामदगी-
1-14 पेटी देशी शराब पिकनिक मार्का
2-सेन्ट्रो कार- न्च्.14.।ठ.7644
——————————————-
कोतवाली मंगलोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत ’संवेदनशीलता कम करने’ के क्रम में दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली मंगलोर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा दिनांक 6.2.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर लंढौरा रुड़की मार्ग पर स्थित पुराने टीन सेट के पास’ से कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में ’20 पेटी देसी पिकनिक शराब’ को बरामद किया गया अभियुक्त मौके से फरारा होने में कामयाब हुए हैंस जिनकी तलाश जारी हैस अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैस
बरामद माल’
1-20 पेटी देसी अवैध शराब’ पिकनिक मार्क
संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 187/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम
पुलिस टीम’
1- प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली
3-उप निरीक्षक लोकपाल परमार
4- उप निरीक्षक उमेश कुमार
5- कांस्टेबल 491 सुखविंदर
6- कांस्टेबल 55 मेराज आलम
7- कांस्टेबल1575 मनीष
——————————————–
कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त – कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार पर एसएसटी टीम -33 प्रभारी अमर सिंह द्वारा अभियुक्त दीपक सैनी पुत्र सुरेश चंद्र सैनी निवासी किसान चैक के पास झबरेड़ा थाना झबरेड़ा आज के विरुद्ध दिनांक 5.2.22 एसएसटी टीम प्रभारी के व अन्य सहकर्मियों साथ सरकारी कार्य में बाधा डालना गाली गलौज जान से मारने की धमकी देना व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 180/22 धारा 171 (ग) 188 353 504 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी है हेतु क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल निर्देशन’ में दिनांक 6.2.2022 को ’अभियुक्त दीपक सैनी पुत्र सुरेश चंद सैनी निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियोग के संबंध में नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई अमल में ली जा रही है।
’पुलिस टीम’
1- उप निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह
2- का. 1210 सुशील
3- कांस्टेबल 24 रविंद्र राणा
———————————————-
कोतवाली गंगनहर गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः . विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत,उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने तथा आगामी चुनाव में शराब वितरण पर पूर्णतरू रोक लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुड़की महोदय द्वारा अधीनस्थ उप निरीक्षक एवं कर्मचारी गणों को अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने हेतु कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दिनांक 06/02/2022 को उप निरीक्षक दिलबर कंडारी, हमराही कर्मचारियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर मकतूलपुरी के पास से एक खण्डहर से अभियुक्त रांझा कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी पाडली गुज्जर रुड़की को देसी शराब की 30 पेटी, (प्रत्येक पेटी में 48दृ48 पव्वे) सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर ’मुवअ०सं० 120/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
’बरामदगी का विवरण- 30 पेटी अवैध देसी शराब।
’पुलिस टीम .ेप दिलबर कंडारी
2 कॉन्स्टेबल राजेश
3 कॉन्स्टेबल अखिलेश
———————————————
कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः-आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत,उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने तथा आगामी चुनाव में शराब वितरण पर पूर्णतरू रोक लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक रुड़की महोदय द्वारा अधीनस्थ उप निरीक्षक एवं कर्मचारी गणों को अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने हेतु कोतवाली रुड़की पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया इसी क्रम में दिनांक 06.02.2022 को वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार,द्वारा हमराही कर्मचारियों के साथ मोहनपुरा डबल फाटक पर चेकिंग की जा रही थी, मुखबिर की सूचना पर गोल भट्टा के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी के नीचे से
अभियुक्त मेनन पुत्र स्वर्गीय रबिया निवासी डबल फाटक रतन का पुरवा कोतवाली रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार’ को देसी शराब की 25 पेटी, (प्रत्येक पेटी में 48दृ48 पव्वे) सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर ’मु0अ०सं० 191/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी का विवरण
१. 25 पेटी अवैध देसी शराब।
पुलिस टीम .ैेप दीप कुमार, ैप रणजीत खनेड़ा, ब् भीम दत्त, 4.परवीन
5.नीरज गुलेरिया,6.अनिल शमार्, 7. अमित राणा
———————————————-
कोत0 नगर -दिनांक 06.02.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग प्राइमरी स्कूल कुन्जगली के पास खडखडी से विष्णु पुत्र विनोद उर्फ दुल्लू नि0 कुन्जगली खडखडी कोत0 नगर हरिद्वार के कब्जे से 21 पव्वे पिकनिक देशी शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्यामपुर-दिनांक 06.02.2022 को अमरदीप पुत्र केशव राम नि0 सन्तोष नगर आई0आई0पी0 मोखमपुर देहरादून ने थाना श्यामपुर पर सूचना दी कि वाहन ट्राला नं0-एम0एच0 46 एच0एफ0 3780 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई की मो0सा0 सं0-यू0पी0 20 बी0वाई0 4350 को टक्कर मारना जिससे मो0सा0 सवार वादी के भाई पवन को गम्भीर चोटे आना व उसके दोस्त प्रमोद का घायल हो गये। उक्त सम्बन्ध में थाना श्यामपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर-दिनांक 06.02.2022 को हयद सिह बोरा अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप संस्थान औधौगिक क्षेत्र बहादराबाद रानीपुर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि बच्चे लाल राजभर पुत्र बबन राजभर निवासी ई0 07, शिवलोक कालोनी रानीपुर जनपद हरिद्वारए सुरेन्द्र सिह पुत्र सुभाष मास्टर निवासी ई0-07 शिवलोक कालोनी रानीपुर जनपद हरिद्वारए आशीष मिश्रा पुत्र विजेन्द्र सिह निवासी विकास काॅलोनी दादूपुर गोविन्दपुर कालोनी रानीपुर जनपद हरिद्वारए राकेश पुत्र पे्रम निवासी बालकुंज दादूपुर गोविन्दपुर कालोनी रानीपुर जनपद हरिद्वारए राहुल पुत्र भरतवीर नि0 ग नन्द लाल मिश्रा पुत्र दामोदर मिश्रा नि0 बन्धा न0-02 सुमननगर बहादराबाद हरिद्वारएकुल वाटिका निकट बाईपास सुमननगर बहादराबाद हरिद्वारए रजनी पत्नी सुधीर नि0 बन्धा न0-02 सुमननगर बहादराबाद हरिद्वारए सुनील सैनी के0आ0 मौ0 तुसाडिया एसासिऐटस सुमननगर बहादराबाद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्वयाही की गयी।
सिडकुल-दिनांक 06.02.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग इन्द्रलोक काॅलोनी बीएचईएल दीवार के पास से विवेक दुबे पुत्र चिन्तामणी दुबे नि0 मौहल्ला नाका सतरी जिला बारबंकी उ0प्र0 के कब्जे से 01 अद्द तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बराम द किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
बहादराबाद -दिनांक 06.02.2022 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वार दौराने चैकिंग लोहे का पुल निकट बीएचईएल तिराहा से संजीव सिघल पुत्र सुभाष चन्द्र नि0 मौहल्ला पीपलोतला कैराना शामली उ0प्र0 हाल- पीठ बाजार बहादराबाद हरिद्वार
द्वारा कार सैन्ट्रो सं0-यू0पी0 14 ए0बी0 7644 से 14 पेटी कुल 672 पव्वे पिकनिक देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर -दिनांक 06.02.2022 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वार दौराने चैकिंग पिरान कलियर क्षेत्र से 01-अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान निवासी रामपुर रूडकी जनपद हरिद्वार 02-चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी छुटमलपुर गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 03-गुलफाम सभासद पिरान कलियर हरिद्वार 04-गुलजार चैधरी पुत्र नामालूम नगर अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी पिरान कलियर जनपद हरिद्वार 05-मोईन पुत्र नामालूम निवासी पिरान कलियर जनपद हरिद्वारए06-राशिद पुत्र अज्ञात निवासी उपरोक्त 07-इस्तेकार पुत्र अज्ञात निवासी उपरोक्तए 08-इमरान पुत्र अब्दुल वहीद निवासी रामपुर रूडकी जनपद हरिद्वारए
द्वारा बिना अनुमति के पैदल व वाहनो से जुलूस/रैली निकालकर आदर्श आचार सहिता, कोविड, 19 गाइड लाइन का उल्लधंन करते हुय बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के जुलूस/रैली का आयोजन करना जिससे आमजन मानस को संक्रमण होने पर जीवन भय का खतरा उत्पन्न होने के सम्बन्ध में थाना कलियर पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 06.02.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हद्दीपुर पैट्रोल पम्प से आगे रोहताश पुत्र धूम सिंह उर्फ भाद्दू नि0 सोहलपुर सिकरोडा कलियर हरिद्वार के कब्जे से 36 पव्वे पिकनिक देशी शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गंगनहर-दिनांक 06.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रामकुमार सैनी पुत्र नकलीराम सैनी नि0 सलेमपुर राजपुताना गंगनहर हरिद्वार द्वारा गुण्डागर्दी कर लोगो में भय व संत्राप्त व्याप्त करने के सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर 2/3 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
लक्सर-दिनांक 06.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सुल्तानपुर 1. शहजाद प्रत्याशी बहुजन समाजवादी पार्टी विधानसभा 34 लक्सर हरिद्वार 2. दिलशाद पंथी पुत्र खलील नि0 सुल्तानपुर लक्सर 3. नाथूराम नि0 मौहम्मदपुर कुन्हारी लक्सर 4. सन्नवर पूर्व प्रमुख 5. सुलेमान 6. अहमद अली पुत्र असलम द्वारा कोविड-19 नियमो व आदर्श आचार संहिता का उल्लघन करने के सम्बन्ध में के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
खानपुर-दिनांक 06.02.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सिकन्दरपुर हरि सिह पुत्र मायाराम निवासी सिकन्दरपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 40 पव्वदेशी शराब पिकनिक मार्का बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध थाना खानपुर पर प्रभावी धाराओ में प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर-दिनांक 06.02.2022 को पत्नी अनिल निवासी ग्राम गदरजुडडा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 01-श्रीमती मोमला पत्नी बाबूराम 02-पुत्री बाबूराम 03-आशीष पुत्र बाबूराम निवासी गण ग्राम गदरजुडडा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा वादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेडा-दिनांक 06.02.2022 को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा दारने चैकिंग फजिलपुर चैक दीपक कुमार पुत्र सोहन लाल नि0 जहाजगढ भगवानपुर हरिद्वारए के कब्जे से 240 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर -दिनांक 06.02.2022 को थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हसनपुर मदनपुर तिराहे के पास नितिन सैनी पुत्र सुरेश चन्द सैनी नि0 ग्राम अलावलपुर भगवानपुर हरिद्वार द्वारा मो0सा0 सं0-यू0के0 17 डी0 7525 से 96 पव्वे पिकनिक देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर-दिनांक 06.02.2022 को थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हसनपुर मदनपुर तिराहे के पास से नदीम पुत्र नसीम नि0 ग्राम खेडी शिकोहपुर भगवानपुर हरिद्वार के कब्जे से 96 पव्वे अंग्रेजी शराब बिग हिट डीलक्स मार्का बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बुग्गावाला-दिनांक 06.02.2022 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रसूलपुर टोगिया बुग्गावाला से अशोक पुत्र हरफूल निवासी रसूलपुर टोगिंया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
———————————————-